विश्वकर्मा पूजा की तैयारियां जोरों पर

खगड़िया : जिले में विश्वकर्मा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सजावट की सामग्री से बाजार पट गया है. दुकानों पर सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है. मालूम हो कि प्रथम शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर को प्रतिवर्ष श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. 17 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 16, 2017 5:03 AM

खगड़िया : जिले में विश्वकर्मा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. सजावट की सामग्री से बाजार पट गया है. दुकानों पर सुबह से शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी हुई है. मालूम हो कि प्रथम शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा 17 सितंबर को प्रतिवर्ष श्रद्धा, भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. 17 सितंबर को औद्योगिक क्षेत्र, फैक्टरी, लोहे की दुकान, सभी वाहन, शोरूम, सर्विस सेंटर, कम्प्यूटर सेंटर, हार्डवेयर की दुकान आदि में भगवान विश्वकर्मा की पूजा विधि विधान से की जाती है.

भगवान विश्वकर्मा अपने ज्ञान और बुद्धि के बल पर इन्द्रपुरी, यमपुरी, बरूणपुरी, कुवेरपुरी, पाण्डवपुरी, सुदामापुरी, शिवमणलपुरी, रावण का सोने की लंका, भगवान विष्णु का चक्र, शंकर का त्रिशूल, आदि देवी देवताओं के भवनों का निर्माण किया. भगवान विश्वकर्मा की पूजा जनकल्याणकारी होती है . यही कारण है कि जिले के विभिन्न फैक्टरियों में लोग विश्वकर्मा पूजा के लिए साफ सफाई का कार्य शुरू कर दिया है. जिले के जिस फैक्टरी के मालिक पटना, दिल्ली आदि शहरों में रहते थे, वे खगड़िया पहुंच रहे हैं. विश्वकर्मा पूजा को लेकर स्थानीय मथुरापुर के जूली इंडस्ट्रीज, सदगुरू बोटल प्लांट, भदास के डिस्पोजेवल ग्लास फैक्टरी, रहीमपुर उत्तर के अपोलो पेपर्स सहित संसारपुर स्थित चिलिंग प्लांट आदि में साफ सफाई का कार्य किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version