आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया जाम
Advertisement
ट्रक से कुचल कर महिला की मौत, सड़क जाम
आक्रोशित लोगों ने एनएच 31 को किया जाम पुलिस हिरासत में ट्रक के ड्राइवर व खलासी खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर चौक स्थित एनएच 31 पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतका की पहचान नन्हकु मंडल टोला निवासी रामेश्वर साह की 55 वर्षीय पत्नी […]
पुलिस हिरासत में ट्रक के ड्राइवर व खलासी
खगड़िया : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर चौक स्थित एनएच 31 पर ट्रक की चपेट में आने से एक महिला की मौत गुरुवार को हो गयी. मृतका की पहचान नन्हकु मंडल टोला निवासी रामेश्वर साह की 55 वर्षीय पत्नी मीना देवी के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार मीना देवी बाजार से पूजा सामग्री की खरीदारी कर अपने घर पैदल वापस लौट रही थी. इसी क्रम में बेगूसराय से मानसी की ओर जा रही ट्रक ओवरटेक करने के चक्कर में महिला को धक्का मार दिया. जिससे महिला की मौत घटना स्थल पर हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही देखते ही देखते स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.
स्थानीय लोगों ने रहीमपुर के समीप एनएच 31 जाम कर दिया. इससे आधे घंटे तक आवागमन बाधित रहा. आम लोगों को पैदल चल कर बलुवाही बस स्टैंड आना पड़ा जिससे लोगों को भारी परेशानी हुई. पुलिस प्रशासन के समझाने पर जाम हटाया जा सका. इधर, ट्रक को स्थानीय लोग की मदद से पुलिस ने बुढ़ी गंडक पुल समीप पकड़ कर चालक, उपचालक को हिरासत में ले लिया. मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रहीमपुर चौक के समीप हुआ हादसा
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement