त्योहार के मौसम में ट्रेनों में भीड़ बढ़ी

खगड़िया : त्योहार के मौसम में घर आने वाले परदेसियों की संख्या बढ़ने से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. त्योहार नजदीक आते ही परदेस में रहने वाले लोग अब घर पहुंचने लगे हैं. इन दिनों ट्रेनों से लेकर प्लेटफाॅर्म, टिकट काउंटर व आरक्षण खिड़की पर लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. यात्री कौशल कुमार,रानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2017 4:21 AM

खगड़िया : त्योहार के मौसम में घर आने वाले परदेसियों की संख्या बढ़ने से ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. त्योहार नजदीक आते ही परदेस में रहने वाले लोग अब घर पहुंचने लगे हैं. इन दिनों ट्रेनों से लेकर प्लेटफाॅर्म, टिकट काउंटर व आरक्षण खिड़की पर लोगों की भीड़ बढ़ गयी है. यात्री कौशल कुमार,रानी कुमारी,अमृता रानी, सूरज यादव ने बताया कि वो दिल्ली में रहकर दैनिक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. दुर्गापूजा, दीपावली व छठ पर्व मनाने वह प्रत्येक वर्ष अपने घर आते हैं. परदेस में रह कर मेहनत मजदूरी करने वाले की आवाजाही इन दिनों बढ़ जाती है. सुरक्षा के मद्देनजर सतर्कता बढ़ा दी गयी है.

टिकट काउंटरों पर लग रही है लंबी लाइनें
यात्रियों की भीड़ बढ़ने के साथ ही टिकट खिड़की पर लंबी लाइन लगने लगी है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिये काउंटर पर जीआरपी की तैनाती की गयी है. रेल थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर रेल पुलिस पूरी तरह सतर्क है. जगह जगह पर पुलिस जवान की तैनाती की गयी है.
आरक्षण की सीटें फुल
त्योहार के मौसम में परदेस से आने वाले लोगों की बढ़ी भीड़ के कारण लंबी दूरी की कई ट्रेनों में आरक्षण फुल हो चुका है. आरक्षण काउंटर पर तैनात कर्मी ने बताया कि बिहार आने वाली कई ट्रेनों में अगले एक माह तक आरक्षण सीट नहीं है. महानंदा, न्यूजलपाईगुड़ी उदयपुर,लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में आरक्षण नहीं मिलने के कारण लोगों को साधारण श्रेणी के बोगी में सफर करने पड़ रहा है. जबकि इन सभी ट्रेनों के एसी बोगी में भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्थानीय रेलवे जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों की काफी भीड़ देखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version