अपराजिता की ख्वाहिश, डॉक्टर बनकर करेगी गांव की सेवा
खगड़िया : सदर प्रखंड के बेला सिमरी गांव की बेटी अपराजिता दो अक्तूबर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन में संवाद करेंगी. प्रधानमंत्री के साथ संवाद की सूचना मिलते ही परिजन ही नहीं जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अपराजिता को परिजन दिल्ली भेजने की तैयारी में है. अपराजिता […]
खगड़िया : सदर प्रखंड के बेला सिमरी गांव की बेटी अपराजिता दो अक्तूबर को प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ दिल्ली के विज्ञान भवन में संवाद करेंगी. प्रधानमंत्री के साथ संवाद की सूचना मिलते ही परिजन ही नहीं जिलेवासियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. अपराजिता को परिजन दिल्ली भेजने की तैयारी में है. अपराजिता की चाहत है कि वे डाॅक्टर बनकर अपने गांव के लोगों की सेवा करे. यही कारण है कि भागलपुर के नवोदय विद्यालय में विज्ञान विषय से वे ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रही है. अपराजिता ने बताया कि उसने प्राथमिक शिक्षा गांव के ही एक निजी विद्यालय से की है.
दसवीं की परीक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय खगड़िया से पास की है. बेहतर अंक मिलने पर उनका नामांकन भागलपुर नवोदय विद्यालय में आसानी से हो गया. अपराजिता ने बताया कि विद्यालय स्तर पर आयोजित ‘स्वच्छता ही सेवा है’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता में उनका चयन किया गया था. पुन: संकुल व क्षेत्रीय स्तर पर चयन होने के बाद प्रधानमंत्री के साथ इसी विषय पर संवाद करने का अवसर मिला है. उन्होंने बताया कि विज्ञान भवन दिल्ली में आयोजित संवाद कार्यक्रम में पूरे देश से 20 छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है,
जिसमें से खगड़िया से उनका भी चयन किया गया है. इधर, अपराजिता के पिता मुरारी झा ने बताया कि बिहार से चार छात्राओं का चयन हुआ है, उनमें से एक अपराजिता है. अपराजिता की मां कंचन प्रिया आंगनबाड़ी सेविका है. शुरू से ही अपराजिता पढ़ाई में मेधावी रही है. दो बहन व एक भाई है. खेल के क्षेत्र में भी अपराजिता रुचि रखती है. अपराजिता का प्रिय खेल बास्केटबाल और बैडमिंटन है.