डायस कोड के नाम पर लिया जा रहा था रिश्वत

हड़कंप. शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का खुलासा शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का स्टिंग ऑपरेशन सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीएम ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं. इधर, डायस कोड देने के नाम पर पैसे लेते कैमरे में कैद होने के बाद से सहायक साधनसेवी पर शिकंजा कसना तय है. खगड़िया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2017 4:33 AM

हड़कंप. शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का खुलासा

शिक्षा विभाग में रिश्वतखोरी का स्टिंग ऑपरेशन सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद डीएम ने पूरे मामले के जांच के आदेश दिये हैं. इधर, डायस कोड देने के नाम पर पैसे लेते कैमरे में कैद होने के बाद से सहायक साधनसेवी पर शिकंजा कसना तय है.
खगड़िया : एक बार फिर स्टिंग ऑपरेशन की जद में शिक्षा विभाग फंस गया है. अबकी बार माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ कार्यालय में कार्यरत सहायक साधनसेवी संजय कुमार ने निजी स्कूलों को डायस कोड दिलवाने के नाम पर पैसे का लेनदेन करते कैमरे में कैद हो गये हैं. पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रशासनिक महकमे में चर्चा का बाजार गरम है.
इधर, जिलाधिकारी ने पूरे मामले के जांच के आदेश देते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है. जबकि वीडियो वारयल होने के बाद से ही आरोप के घेरे में आये शिक्षा कर्मी संजय कुमार का मोबाइल बंद है. बताया जाता है कि निजी स्कूलों को यू डायस कोड देने के नाम पर उगाही हो रही थी. इसी बीच पूरा खेल कैमरे में कैद करके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा हुआ है.
काम हो जायेगा ना … संजय बाबू : यूं तो शिक्षा विभाग में पहले भी रिश्वतखोरी, सरकारी राशि के गबन सहित गड़बड़ी के कई मामले सामने आ चुके हैं. ताजा मामले में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में कार्यरत सहायक साधनसेवी संजय कुमार पैसे का लेनदेन करते वीडियो में कैद हो गये हैं. पूरा खेल कार्यालय से बाहर दुकान पर करते हुए वीडियो तैयार किया गया है.
वीडियो में पैसे देने के बाद संबंधित व्यक्ति यह आश्वस्त होना चाहता है कि काम हो जायेगा. स्टिंग ऑपरेशन के दौरान संबंधित कर्मी को भनक तक नहीं लगी और वह खुलेआम कार्यालय से बाहर निकल एक दुकान पर पैसे का लेनदेन करने पहुंचा था. पैसे लेने के बाद शिक्षाकर्मी संजय कुमार आराम से कार्यालय में आये. इस दौरान संबंधित व्यक्ति भी पहुंचा और काम होने का आश्वासन मिलने के बाद वह लौट गया. लेकिन शिक्षा विभाग में कार्यरत कर्मी को तनिक भी एहसास नहीं था कि उनके सारे कारनामे कैमरे में कैद हो गये हैं.
स्टिंग ऑपरेशन में पैसे लेते हुए वीडियो में कैद होने के बाद से ही डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में तैनात कर्मी संजय कुमार का मोबाइल (9801612136) स्विच ऑफ है. इसलिये उनका पक्ष नहीं लिया जा सका है.
वीडियो में पैसे लेते कैद कर्मचारी संजय कुमार सहायक साधनसेवी पद पर डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कार्यालय में तैनात हैं. यह पूरा मामला गंभीर है. डीइओ से वार्ता कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. संबंधित कर्मचारी का मोबाइल स्विच ऑफ है. पूरे मामले की जांच कर वीडियो में अवैध उगाही करते कैद सहायक साधनसेवी संजय कुमार को हटाने की अनुशंसा शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों से की जायेगी.
नबीबुल्लाह, डीपीओ, माध्यमिक शिक्षा.
पूरे मामले के जांच के आदेश डीइओ को दिये गये हैं. रिश्वत के लेनदेन में लिप्त किसी भी कर्मी को बख्शा नहीं जायेगा. पूरे मामले की जांच के बाद संबंधित कर्मी पर शिकंजा कसा जायेगा.
जय सिंह, डीएम.

Next Article

Exit mobile version