जनकपुर की पुष्पवाटिका में हुआ था राम-सीता मिलन
खगड़िया : नव दुर्गा मंदिर रेलवे स्टेशन महेशखूंट के प्रांगण में गुरुवार को राम कथा के आठवें दिन प्रवचन वाचिका उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की साध्वी साधना शास्त्री ने लोगों को भगवान राम की कथा सुनाते हुए कहा कि राम और सीता की मिलन जनकपुर के पुष्पवाटिका में होता है. बड़े बड़े राजा, महाराजा, […]
खगड़िया : नव दुर्गा मंदिर रेलवे स्टेशन महेशखूंट के प्रांगण में गुरुवार को राम कथा के आठवें दिन प्रवचन वाचिका उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की साध्वी साधना शास्त्री ने लोगों को भगवान राम की कथा सुनाते हुए कहा कि राम और सीता की मिलन जनकपुर के पुष्पवाटिका में होता है. बड़े बड़े राजा, महाराजा, सीता के स्वयंवर में धनुष तोड़ने पहुंचा.
सभी ने जोड़ लगाया लेकिन किसी से धनुष नहीं टूटा. अंत में पलक झपकते ही धनुष तोड़ दिया. धनुष तोड़ने के बाद सीता जी में राम के गले में पुष्प कास माला पहना दिया. रामजी में भी सीता को जयमाला पहना कर अपना जीवन साथी बनाया. गुरुवार को कथा सुनने सैकड़ों लोगों ने भाग लिया. मेला कमेटी के सचिव पारस पासवान, अशोक सिंह, सचिव रवीन्द्र यादव, उपेंद्र यादव, वासुदेव केसरी आदि उपस्थित थे.