हथियार के साथ चार बदमाश गिरफ्तार

चौथम : थाना क्षेत्र के दियारा अंतर्गत भरना मुसहरी बैठका से हथियार के साथ चार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तीन कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, विंडोलिया, दो मोबाइल जब्त किये गये हैं. चौथम थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को मिली गुप्त सूचना पर यह गिरफ्तारी हुई है. अपराधी भरना बैठका में किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 7, 2017 4:25 AM

चौथम : थाना क्षेत्र के दियारा अंतर्गत भरना मुसहरी बैठका से हथियार के साथ चार बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से तीन कट्टा, 15 जिंदा कारतूस, विंडोलिया, दो मोबाइल जब्त किये गये हैं. चौथम थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को मिली गुप्त सूचना पर यह गिरफ्तारी हुई है. अपराधी भरना बैठका में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे.

लेकिन पुलिस की तत्परता से बड़ी घटना होने से पहले ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छह की संख्या में अपराधी थे. दो पुलिस को देखते ही मौके पर से फरार हो गया. इधर, गिरफ्तार अपराधी खगड़िया सहित सहरसा जिले के बताये गये हैं. बहरहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की कुंडली खंगालने में जुट गयी है. गिरफ्तार चारों बदमाश का नाम बताने से पुलिस परहेज कर रही है.

Next Article

Exit mobile version