कोसी कॉलेज में तालाबंदी, प्रदर्शन

आक्रोश . कोसी काॅलेज के नामांकन प्रभारी पर गड़बड़ी का आरोप छात्र संघ चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर कोसी कॉलेज खगड़िया, केएमडी कॉलेज परबत्ता, केडीएस कॉलेज गोगरी में राजद समर्थकों ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. मांगें पूरी होने तक तालाबंदी जारी रहेगी. खगड़िया : मंगलवार को छात्र युवा राजद ने चुनाव की तिथि बढ़ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2017 4:32 AM

आक्रोश . कोसी काॅलेज के नामांकन प्रभारी पर गड़बड़ी का आरोप

छात्र संघ चुनाव की तिथि बढ़ाने को लेकर कोसी कॉलेज खगड़िया, केएमडी कॉलेज परबत्ता, केडीएस कॉलेज गोगरी में राजद समर्थकों ने तालाबंदी कर प्रदर्शन किया. मांगें पूरी होने तक तालाबंदी जारी रहेगी.
खगड़िया : मंगलवार को छात्र युवा राजद ने चुनाव की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कोसी कॉलेज खगड़िया सहित केएमडी परबत्ता व केडीएस कॉलेज गोगरी में तालाबंदी कर दी. युवा छात्र राजद का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने दोहरी नीति अपनाते हुए दर्जनों मुकदमा कई थाने में लंबित हैं.
उक्त बातें युवा राजद के प्रदेश महासचिव सह चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण उर्फ चन्दन यादव ने कही. उन्होंने कोशी कॉलेज के नामांकन प्रभारी श्यामचन्द्र राय मंडल को अविलम्ब बर्खास्त करने की मांग की. छात्र राजद के अध्यक्ष समर्थित प्रत्याशी नीतीश राज के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कॉलेज प्रशासन के विरुद्ध नारा लगाते हुए कोशी कॉलेज में ताला जड़ दिया.
उस वक्त छात्र राजद के दर्जनों कार्यकर्ता काफी आक्रोशित थे. युवा राजद के प्रदेश महासचिव श्री यादव ने बताया कि कॉलेजों में यह तालाबंदी अनिश्चितकालीन है. ज्ञात हो कि भागलपुर विश्वविद्यालय तिथि को बढ़ाकर छठ पर्व के बाद कराने की मांग की जा रही है. मौके पर छात्र राजद के प्रदेश सचिव चन्दन कुमार, जिला राजद संनक्षक रौशन पासवान, माइकल कुमार, भुदेव भास्कर,अरविन्द यादव, चांद यादव, प्रिंस यादव, दीवाना, प्रशांत कुमार, बंटी, नवीन यादव फुलकन्त पासवान, अंकित कुमार, कुन्दन कुमार, अजीत कुमार, इशु कुमार, मुकेश यादव, विक्की कुमार, आदि सैकड़ों छात्र राजद समर्थित उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version