छात्र संघ का चुनाव कल
छात्र संघ के चुनाव में स्नातक पार्ट टू के आर्ट,साईंस एवं कॉमर्स के 1868 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. आर्ट में ज्यादा संख्या में मतदाता को देखते हुये तीन बुथ तथा कॉमर्सएवं साईंस के लिए एक एक मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि पीजी के मतदाताओं के लिए एक मतदान केंद्र का निर्माण किया […]
छात्र संघ के चुनाव में स्नातक पार्ट टू के आर्ट,साईंस एवं कॉमर्स के 1868 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. आर्ट में ज्यादा संख्या में मतदाता को देखते हुये तीन बुथ तथा कॉमर्सएवं साईंस के लिए एक एक मतदान केंद्र बनाया गया है. जबकि पीजी के मतदाताओं के लिए एक मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है.
पीजी की मतगणना भागलपुर में
पीजी मतदाताओं के लिए एक मतदान केंद्र बनाया गया है. 14 अक्तूबर को 237 पीजी मतदाताओं की मतगणना भागलपुर विश्वविद्यालय में होगी और विश्वविद्यालय के माध्यम से ही परिणाम की घोषणा की जायेगी. वहीं 1868 मतदाता के मत पत्रों की गिनती स्थानीय कोशी महाविद्यालय में होगी.
कहते हैं चुनाव प्रभारी
कोशी महाविद्यालय के चुनाव प्रभारी एससीआर चंदेल ने बताया कि मतदान के लिए सभी आवश्यक तैयारी पुरी कर ली गयी है. मतपेटी भी उपलब्ध हो गया है. मतदान को स्वच्छ व निष्पक्ष बनाने के लिए दंडािधकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी.
खास बातें
सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होगा मतदान
कोसी कॉलेज में 2105 मतदाता डालेंगे वोट
मतदान के लिए कॉलेज परिचय पत्र एवं नामांकन रसीद लाना अनिवार्य
संकाय वार किया गया मतदान केंद्र का निर्माण
सभी मतदान केंद्र पर दंडािधकारी रहेंगे प्रतिनियुक्त
17 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
स्थानीय कोशी महाविद्यालय में छात्र संघ के विभिन्न पदों के लिये 13 अक्तूबर को होने वाले चुनाव में विभिन्न पदों के 17 उम्मीदवारों के भाग का फैसला होगा. छात्रसंघ के चुनाव में अध्यक्ष पद से पांच, उपाध्यक्ष पद से दो, सचिव पद से तीन,संयुक्त सचिव पद से एक तथा महाविद्यालय के प्रतिनिधि सदस्य सह कार्यकारिणी सदस्य के रूप में छह अभ्यर्थी इस चुनाव मैदान में भाग ले रहे हैं.
इस सभी प्रत्याशियों भाग्य 13 अक्तूबर को मत पेटी में बंद हो जायेगा. इधर विभिन्न संगठनों के आक्रोश के बाद भी सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है. किसी भी हालत में चुनाव बाधित नहीं होने दिया जायेगा. अगले दिन 14 अक्तूबर को स्थानीय कोशी महाविद्यालय के सभागार में मतगणना किया जायेगा.