बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होने से पुल िनर्माण करने वाली एजेंसी के बेस कैंप में पानी घुसने से लोहे पुल का बन एप्रोच पथ पानी में बह गया. इस कारण तय समय सीमा के अंदर डुमरी पुल मरम्मत कार्य पूरा होने पर संशय बरकरार है.
बेलदौर : अचानक हुई बारिश से कोसी नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी हो गयी है. जिससे पुल निर्माण कर रही एजेंसी के बेस कैंप में पानी घुस गया है. मरम्मत कार्य प्रारंभ करने के लिए बीते एक सप्ताह से लोहे पुल का बनाया जा रहा एप्रोच पथ पानी में बह गया. इसके कारण मरम्मत कार्य शुरू करने के लिये फिर से नये सिरे से तैयारी करनी पड़ेगी. जिसके बाद 15 जुलाई 2018 तक की समय सीमा के अंदर डुमरी पुल मरम्मत कार्य पूरा होने पर संशय उत्पन्न हो गया है.
कार्य एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर केके रंजन ने बताया कि अचानक हुई बारिश से काफी नुकसान हुआ है. बेस कैंप में पानी भर जाने एवं एप्रोच पथ के बह जाने से मरम्मत कार्य प्रारंभ होने में विलंब होगा. बारिश बंद होने पर नये सिरे से तैयारी शुरू किया जायेगा.