40 लीटर देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

बेलदौर : पुलिस ने शनिवार की दोपहर में एक देसी दारु भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. मौके पर से 40 लीटर अद्धनिर्मित देसी शराब, 150 लीटर केरोसिन तेल भी बरामद किया है. इसके अलावा शराब बनाने में काम आने वाले अन्य सामानों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक ध्वस्त शराब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 15, 2017 11:37 AM
बेलदौर : पुलिस ने शनिवार की दोपहर में एक देसी दारु भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. मौके पर से 40 लीटर अद्धनिर्मित देसी शराब, 150 लीटर केरोसिन तेल भी बरामद किया है. इसके अलावा शराब बनाने में काम आने वाले अन्य सामानों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है.
सूत्रों के मुताबिक ध्वस्त शराब भट्ठी का संचालन कोसी किनारे के सुदूरवर्ती इलाके में की जा रही थी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने गुप्त सूचना पर वर्षों से संचालित हो रहे देसी भट्ठी का उद्भेदन करने में सफल रहे.
इस मामले में पुलिस ने भट्ठी संचालक रंजन कुमार को गिरफ्तार किया है. संचालक की पहचान पूर्णिया जिला के बड़हारा कोठी थाना के ओरलाहा गांव के निवासी के रूप में की गई है. इसमें बड़े बड़े शराब माफिया के हाथ होने की आशंका है. छापेमारी के सूचना पर बीडीओ अमरेंद्र कुमार सिन्हा एवं सीओ विकास कुमार भी छापेमारी स्थल पर जाकर इस कार्रवाई को शराब बंदी के दिशा में सराहनीय कदम बताया.

Next Article

Exit mobile version