सुंदरकांड का हुआ पाठ
खगड़ियाः मारवाड़ी युवा मंच की टाउन शाखा के द्वारा मंच भवन लोहापट्टी में मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान चालीसा एवं श्रीश्री हनुमान जी का सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर महिलाएं राजस्थानी वेश-भूषा में सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का […]
खगड़ियाः मारवाड़ी युवा मंच की टाउन शाखा के द्वारा मंच भवन लोहापट्टी में मंगलवार को हनुमान जयंती के अवसर पर बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं द्वारा हनुमान चालीसा एवं श्रीश्री हनुमान जी का सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया. हनुमान जी के जन्मोत्सव के अवसर पर महिलाएं राजस्थानी वेश-भूषा में सुंदरकांड तथा हनुमान चालीसा का पाठ किया.
मौके पर छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना.., आदि गीत गाये गये. इस अवसर पर हनुमान जी के प्रिय भोग चूरमा लड्डू एवं फल का प्रसाद चढ़ाया गया. कार्यक्रम के समापन के अवसर पर महाआरती एवं प्रसाद वितरण किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष अरुणा बाजेसरिया, सचिव संगीता बाजेसरिया, डोली खेड़िया, मीरा गोयनका, वीणा तुलस्यान, पूनम खंडेलिया, बबीता सर्राफ, बबीता अग्रवाल, नीलम केड़िया, रेखा बजाज, सरला बजाज, राजेश अग्रवाल सहित युवा मंच परिवार लगे हुए थे.