वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुई पूजा

जिले में काली मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन. खगड़िया/परबत्ता : जिले में काली मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के उत्तरी हाजीपुर के मनपुरनी मंदिर, सन्हौली के काली मंदिर, ओलापुर तथा गंगोर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 19, 2017 1:27 PM

जिले में काली मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी हुआ आयोजन.

खगड़िया/परबत्ता : जिले में काली मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. शहर के उत्तरी हाजीपुर के मनपुरनी मंदिर, सन्हौली के काली मंदिर, ओलापुर तथा गंगोर के काली मंदिर में देर शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ दर्शन के लिए उमड़ने लगी है.

जबकि परबत्ता प्रखंड के बन्देहरा, सलारपुर, खजरैठा, नयागांव पचखुट्टी , कन्हैयाचक, सतीशनगर कोरचक्का, तेमथा राका, एवं रहिमपुर ( तेमथा ) गांव में स्थापित काली मंदिर में बुधवार की देर रात्रि मां काली की प्रतिमा को शंख घंटे, एवं जय माता दी की जयघोष के साथ पिंडी पर स्थापित कर मंदिर का पट खोल दिया गया. मंदिर का पट खुलते ही मां काली के दर्शन के लिए भक्तजनों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंदिरों में पंडित के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजन किया गया. रात्रि घंटों पूजन कार्य किया गया.

वहीं, मंदिर में दूर दराज से भक्तगण पहुंच कर मां काली से मन्नतें मांगी. परबत्ता प्रखंड के विभिन्न काली मंदिरों की अपनी अपनी खास विशेषताएं हैं तथा मां काली की महिमा अगम अपार है. भक्तजनों की मन्नतें पूर्ण करती हैं. पूजन के साथ उक्त सभी गांव में मेला का आयोजन भी किया गया है. ताकि दूर दराज से आए भक्तगण आनन्द ले सकें. पूजन कार्य से माहौल भक्तिमय हो चुका है.

मुजफ्फरपुर के कलाकारों ने किया भजन की प्रस्तुति

मां काली मेला की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है़ कमेटी के सचिव मनोज पंडित ने बताया कि पूजा की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी़ महिलाओं के बैठने के लिए बेहतर प्रबंध किये गये है़

कमेटी के सक्रिय सदस्य रोशन कुमार सिंह, सचिन कुमार सिंह ने बताया कि मेला में मुजफ्फरपुर के कलाकारों द्वारा जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है़ जागरण का कार्यक्रम 20 व 21 अक्तूबर की रात्रि को होगा़ साथ ही 20 व 21 अक्तूबर के दिन में अल्लाह उदल का सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा़.

कमेटी के कोषाध्यक्ष नरेंद्र प्रसाद सिन्हा ने बताया कि प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार 22 अक्तूबर को सुबह के 6 बजे से किया जायेगा. इधर मेला में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए ग्रामीण युवाओं की टोली बनायी गयी है़ जिसके अध्यक्ष अशोक गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकेश पंडित को बनाया गया है. साथ ही मेला में गौरव कुमार, मोनू कुमार, राजीव कुमार पंडित, राम बालक सहनी, गौतम कुमार गोयल आदि मेला में व्यवस्था बनाये रखने में व्यस्त दिखे.

ग्रामीणों में ही अटूट श्रद्धा व विश्वास

मां काली में ग्रामीणों की अटूट श्रद्घा है़ आज भी लोग बीमार पड़ते हैं तो मां काली मंदिर के प्रांगण की मिट्टी या भबूत लगाकर मां काली से स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

पूजा समिति के अध्यक्ष सिकंदर गुप्ता ने बताया कि कुछ वर्ष पहले की बात है़ मंदिर के जमीन को अतिक्रमण करने के मामले को लेकर ग्रामीणों की एक बैठक चल रही थी़ जिसमें किसी बात को लेकर आपस में ही ग्रामीण उलझ गये जिसके बाद माता ने अपना चमत्कार दिखाया़ सैकड़ों की संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष ही आग का गोला गहबर की तरफ जाने लगा़ जिससे देख बैठक में उपस्थित ग्रामीण लोग हक्का बक्का रह गया. कुछ क्षण तक यह सिलसिला चलता रहा़ इस बीच ग्रामीणों ने एक साथ मां काली के गहबर की समक्ष क्षमा प्रार्थना कर पूजा करने का संकल्प लिया़.

कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन

कन्हैयाचक गांव में काली पूजा के दौरान बीते अस्सी वर्षों से नाटक का मंचन ग्रामीणों के द्वारा किया जा रहा है. वहीं, सलारपुर गांव में रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. तेमथा राका गांव में भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें स्थानीय लोगों ने काफी आनंद उठाया, साथ ही रहिमपुर ( तेमथा ) गांव में नाटक का मंचन के साथ वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

सतीशनगर गांव में 20 को घर की लक्ष्मी एवं 21 को तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा नाटक एवं नयागांव पंचखुट्टी में भी दो दिवसीय नाटक का मंचन किया जाएगा. काली पूजा समिति के सदस्य मेला को सफल बनाने के लिए मुस्तैदी से लगें हुए हैं. वहीं सभी स्थानों पर प्रशासन की ओर से दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version