महादलितों के 82 घर दबंगों ने फूंके, तनाव
खगड़िया. दहशत फैलाने के लिए पहले फायरिंग खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के छमसिया गांव में बुधवार की देर रात दबंगों ने छह दर्जन से अधिक महादलितों के घरों में आग लगा कर तांडव मचाया. इस घटना में करीब 82 महादलितों के घर सहित सारी संपत्ति राख हो गये. इस अग्निकांड में एक दर्जन से […]
खगड़िया. दहशत फैलाने के लिए पहले फायरिंग
खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के छमसिया गांव में बुधवार की देर रात दबंगों ने छह दर्जन से अधिक महादलितों के घरों में आग लगा कर तांडव मचाया. इस घटना में करीब 82 महादलितों के घर सहित सारी संपत्ति राख हो गये. इस अग्निकांड में एक दर्जन से अधिक बकरी और मवेशी की जल कर मौत हो गयी. घटना के बाद से गांव में तनाव बरकरार है. आग लगाने से पूर्व दबंगों ने दहशत फैलाने के लिए गोलीबारी भी की. घटना की जानकारी मिलते ही मोरकाही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे. मौके पर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस कैंप कर रही है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएम जय सिंह व पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी
महादलितों के 82…
ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया है. एसपी मीनू कुमारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया घटना जमीन विवाद में होने की बात सामने आयी है.
गांव पहुंचते ही शुरू कर दी गोलीबारी : करीब एक दर्जन हथियारबंद अपराधियों ने छमसिया गांव पहुंचते ही गोलीबारी शुरू कर दी. जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक दबंगों ने महादलितों के घर में आग लगा दी. आग लगने के बाद लोग इधर-उधर भागने लगे. गोली के भय से पीड़ित लोग अपने घर से कोई सामान भी नहीं निकाल पाये, जिसके कारण सभी लोगों का जीवन भर की गाढ़ी कमायी आग में जलकर राख हो गयी. पीड़ित परिवार के अनुसार एक दिन पहले पुलिस आयी थी तो लगा कि अब अपराधियों का भय समाप्त होगा, लेकिन अगले ही दिन बुधवार को दबंगों ने ऐसा कहर बरपाया कि गरीबों की सारी कमायी राख हो गयी.
झाड़ी में छिप कर बचायी जान : पीड़ित महिला बबीता देवी ने बताया कि अपराधियों द्वारा गोलीबारी करते देख किसी तरह अपने घर से निकलकर बगल के झाड़ी में अपने बच्चों और परिवार के लोगों के साथ दुबक गये. आंखों के सामने आग से घर जलते रहे, लेकिन हम अपनी जान के भय से वहां जाने से डर रहे थे कि कहीं अपराधी को गोली मार न दें. पीड़ित परिवारों ने बताया कि मुन्ना यादव एवं उनके गिरोह के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया है. घटना में बकरी और जानवर भी जल गये. साथ ही अपराधियों ने जेवर सहित कीमती सामान लूट लिये और घर में आग लगा दी.
डीएम-एसपी ने किया घटनास्थल का दौरा : घटना की सूचना मिलने के बाद डीएम व एसपी ने मोरकाही थाना क्षेत्र के छमसिया गांव का दौरा कर पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है. इससे पहले सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि रंजन व अंचलाधिकारी नौशाद आलम ने गांव का दौरा किया. एसपी मीनू कुमारी ने कहा कि पीड़ित के द्वारा की गयी शिकायत के आलोक में कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
पीड़ितों के बीच राहत सामग्री वितरित : घटना के बाद गुरुवार को पीड़ितों के बीच जिला प्रशासन ने राहत सामग्री का वितरण किया. बीडीओ ने बताया कि पीड़ित 78 परिवारों के बीच प्रति परिवार 9800 रुपये, चूड़ा, पॉलीथिन का वितरण किया गया.
डीएम-एसपी पहुंचे घटनास्थल, मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में पुलिस कर रही कैंप
पीड़ितों से जानकारी लेते डीएम व एसपी.
मोरकाही थाना क्षेत्र का छमसिया गांव पुलिस छावनी में तब्दील
पीड़ित परिवार के बीच 9800 रुपये नकद खाद्यान्न व पॉलीथिन का किया गया वितरण
घटना को लेकर मोरकाही थाने में पीड़ित कुसुमलाल सदा के आवेदन पर 5 नामजद व 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही घटना में शामिल अपराधी सलाखों के पीछे होंगे.
मीनू कुमारी, एसपी, खगड़िया