डुमरी पुल पर कटाव का मंडरा रहा खतरा
बेलदौर : कोसी की लाईफलाईन डुमरी पुल के मरम्मति कार्य सभी बाधाओं के दूर होते ही प्रारंभ हो गयी है. कार्य एजेंसी बीते एक पखवारा से मरम्मति कार्य में उपयोग के लिऐ बनाये गये लोहे पुल को दुरुस्त कर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर एनपी वन पाये के पायलन निर्माण कार्य में जुट गये हैं. […]
बेलदौर : कोसी की लाईफलाईन डुमरी पुल के मरम्मति कार्य सभी बाधाओं के दूर होते ही प्रारंभ हो गयी है. कार्य एजेंसी बीते एक पखवारा से मरम्मति कार्य में उपयोग के लिऐ बनाये गये लोहे पुल को दुरुस्त कर सभी आवश्यक तैयारी पूरी कर एनपी वन पाये के पायलन निर्माण कार्य में जुट गये हैं. इसके लिए एनपी वन पाये के समीप 50 मीटर उंची टावर क्रेन बनाया जा रहा है. ताकि पुल के रूफ स्टर के साथ साथ पायलन निर्माण का कार्य भी निर्वाध रूप से चलता रहे.
वहीं, नवंबर माह से बेस लेवल पर मरम्मति कार्य प्रारंभ कर जुलाई माह के दूसरे सप्ताह तक मरम्मति कार्य पूरा कर पैदल सहित भारी वाहनों के भी परिचालन पुल पर करा देने की योजना कार्य एजेंसी द्वारा तैयार कर लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए कार्य एजेंसी के प्राजेक्ट मैनेजर केके रंजन ने बताया कि स्थिति सामान्य रही तो 15 जुलाई तक पुल के रूफिंग एवं पायलन का कार्य पूरा कर वाहनों का परिचालन करा दिया जाएगा. इसके लिए कार्य एजेंसी द्वारा आवश्यक तैयारी पूरी कर ली गयी है. 15 नवंबर से तकनीकी कर्मियों की टीम युद्धस्तर पर जूट मरम्मति कार्य को पूरा करने में पुरी शक्ति झोंक देंगे.
इसके लिए शिफ्टवार 24 घंटे मरम्मति कार्य जारी रखने की कार्ययोजना बना ली गयी है. हालांकि इसके सामांतर क्षतिग्रस्त स्टील पुल के एप्रोच पथ में लगातार हो रहे भीषण कटाव से कार्य एजेंसी सहमी हुई है.