बिहार की जनता के जनादेश का नीतीश ने किया अपमान
जेएनकेटी मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन शरद यादव ने कहा बिहार की 11 करोड़ जनता महागठबंधन के साथ खगड़िया : बिहार की जनता ने बिहार सरकार को पांच वर्षों का जनादेश दिया था, लेकिन सत्ता लोभी विधायकों के बहकावे में बिहार की जनता के जनादेश को नीतीश कुमार ने तार-तार कर दिया. नीतीश […]
जेएनकेटी मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन
शरद यादव ने कहा बिहार की 11 करोड़ जनता महागठबंधन के साथ
खगड़िया : बिहार की जनता ने बिहार सरकार को पांच वर्षों का जनादेश दिया था, लेकिन सत्ता लोभी विधायकों के बहकावे में बिहार की जनता के जनादेश को नीतीश कुमार ने तार-तार कर दिया. नीतीश कुमार के बीजेपी की गोद में जाने की आहट पर मैंने कहा था कि मैं बिहार की जनता के साथ बेइमानी नहीं करूंगा. तुम्हें बीजेपी की गोद मेें बैठना है तो बैठ जाओ.
उक्त बातें रविवार को स्थानीय जेएनकेटी खेल मैदान में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सदस्य शरद यादव ने कही. उन्होंने कहा कि मैं अपने करार पर कायम हूं. बिहार की 11 करोड़ जनता महागठबंधन के साथ है और रहेगी. जो नेता नीतीश कुमार के साथ गये हैं, उन्हें आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में जनता सबक सिखायेगी.
उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बैलगाड़ी का चक्का लगा लिया है. धरती डोल जायेगी, लेकिन महागठबंधन का शरद नहीं हिलेगा. उन्होंने कहा कि इवीएम मशीन का बटन बहुत कुर्बानी के बाद मिला है. इस कुर्बानी को याद करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में बटन दबाने की जरूरत है. उन्होंने कहा महिलाएं जब सुबह जगती है तो सबसे पहले कचरा साफ करती है. एनडीए की सरकार में कचरा भर गया है. बिहार के कचरे की सफाई करना हम नौजवान किसान, अकलियत दलित महादलित भाइयों को जरूरी है.
जनसंवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता मो़ फैजान आलम ने की. संचालन राजद के सुजय यादव कर रहे थे. प्रदेश अध्यक्ष रमई राम, राष्ट्रीय महासचिव अर्जुन राय, राज्य सभा सदस्य अली अनवर, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य निरंजन राय ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. मौके पर अजय कुमार घोष, नरेश प्रसाद सहनी, जुल्फीकार अली, चंदन यादव, प्रमोद यादव, धनंजय यादव, मो रियाज अली, विवेकानंद कुमार सहित काफी संख्या में महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.