बेलदौर : थाना क्षेत्र के गोगी गांव में एक महिला के साथ गांव के ही एक युवक ने हथियार का भय दिखाकर दुष्कर्म किया. पुलिस ने पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. पीड़िता ने पुलिस को आवेदन देकर कहा कि गांव के एक युवक रूपेश कुमार बीते शनिवार की रात घर में घुस कर छेड़छाड़ करने लगा.
हथियार का भय दिखाकर उसने उनके मुंह में कपड़ा डाल दिया. घटना शनिवार की देर रात की है. रविवार को थाना में घटना की जानकारी दी. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि युवक रूपेश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इधर, आरोपित युवक रूपेश ने बताया कि साजिश के तहत उसे फंसाया गया है.