नीतीश ने बिहार की जनता को छला : शरद
महेशखूंट में गरजे राज्यसभा सांसद शरद यादव मुख्यमंत्री ने भाजपा से हाथ मिला जनादेश का किया अपमान खगड़िया : जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कहा कि बिहार की जनता के साथ नीतीश कुमार ने छल किया है. जनता ने जिस उम्मीद से नीतीश को समर्थन दिया था, उस पर पानी फिरता नजर […]
महेशखूंट में गरजे राज्यसभा सांसद शरद यादव
मुख्यमंत्री ने भाजपा से हाथ मिला जनादेश का किया अपमान
खगड़िया : जनसंवाद कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद शरद यादव ने कहा कि बिहार की जनता के साथ नीतीश कुमार ने छल किया है. जनता ने जिस उम्मीद से नीतीश को समर्थन दिया था, उस पर पानी फिरता नजर आ रहा है. आपराधिक घटनाएं बढ़ गयी है. पूर्व संसद रमई राम ने कहा कि नीतीश कुमार ने जनादेश का अपमान किया है. नीतीश कुमार अपने स्वार्थ के लिए किसी के साथ हाथ मिला सकते हैं. कल तक भाजपा को खरी-खोटी सुनाने वाले मुख्यमंत्री आज आरएसएस व भाजपा की गोद में खेल रहे हैं.
पूर्व सांसद अर्जुन राय ने कहा कि सूबे की जनता इस छल का हिसाब आगामी चुनाव में लेगी. कार्यक्रम की अध्यक्षता फैजान आलम ने की. युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष उदय कुमार यादव ने कहा कि शरद यादव ने महागठबंधन को बरकरार रखा है. उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की. मौके पर धनिक लाल मुखिया, पूर्व जिला पार्षद राजकिशोर यादव, वीरेन्द्र पासवान, विथान प्रखंड की प्रमुख विभा देवी, निरंजन राय, उपेन्द्र यादव, राकेश यादव, शौकत आलम आदि मौजूद थे.