समर्थन व विरोध में पार्टियों ने निकाली रैली
खगड़िया : नोटबंदी व जीएसटी के विरोध में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया. राजद कार्यकर्ताओं ने नगर का भ्रमण करते हुए केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीति का विरोध किया. राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र चौक, हॉस्पिटल चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. […]
खगड़िया : नोटबंदी व जीएसटी के विरोध में बुधवार को राजद कार्यकर्ताओं ने काला दिवस मनाया. राजद कार्यकर्ताओं ने नगर का भ्रमण करते हुए केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीति का विरोध किया. राजद जिलाध्यक्ष संजीव कुमार की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने राजेंद्र चौक, हॉस्पिटल चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया. सभा को अलौली विधायक चंदन कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की दोहरी नीति के कारण व्यापार ठप है.
नौकरियां खत्म हो गयी है. भाजपा सरकार भारत की अर्थव्यवस्था पर हुई सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न मना रही है. वहीं, राजद के लोक सभा प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि नोटबंदी का असली कारण जाली करेंसी का पता लगाना है. लेकिन नोटबंदी के आड़ में अरबों रुपये का घोटाला किया गया.
उन्होंने कहा कि नये करेंसी के नोट छापने पर 16 सौ करोड़ पानी की तरह रुपया खर्च किया गया. नोटबंदी और जीएसटी के दोहरी मार से जनता परेशान है. लेकिन केंद्र सरकार जनता की समस्या को नजर अंदाज कर रही है.
उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष संजीव ने कहा कि राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर काला दिवस मनाया जा रहा है. केंद्र सरकार आठ नंबर को नोटबंदी किया उसका कोई फायदा गरीबों तक नहीं पहुंचा. वहीं, राजद के महासचिव कुमार रंजन उर्फ पप्पू ने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों को खुश करने के लिए नोटबंदी किया था. सभा को प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश सहनी, युवा राजद के जिलाध्यक्ष कृष्ण बोल निषाद, जिला प्रवक्ता प्रवीश कुमार सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.