कांडों का जल्द हो निबटारा
क्राइम मीटिंग. लापरवाह थानाध्यक्षों से एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण खगड़िया : एसपी मीनू कुमारी ने अपने दफ्तर में पुलिस अधिकारियों के साथ शनिवार को क्राइम मीटिंग की. बैठक में एसडीपीओ सदर, गोगरी के अलावा सभी इंसपेक्टर व थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में एसपी ने कांडों के निष्पादन की स्थिति को असंतोषजनक पाते हुए जल्द से […]
क्राइम मीटिंग. लापरवाह थानाध्यक्षों से एसपी ने मांगा स्पष्टीकरण
खगड़िया : एसपी मीनू कुमारी ने अपने दफ्तर में पुलिस अधिकारियों के साथ शनिवार को क्राइम मीटिंग की. बैठक में एसडीपीओ सदर, गोगरी के अलावा सभी इंसपेक्टर व थानाध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में एसपी ने कांडों के निष्पादन की स्थिति को असंतोषजनक पाते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने की बात कहीं. इस माह प्रतिवेदित कांड की तुलना में निष्पादन कम होने तथा बीते माह निर्धारित लक्ष्य प्राप्त नहीं होने से खफा एसपी ने पसराहा, मड़ैया,
भरतखंड थानाध्यक्ष को छोड़कर सभी थानाध्यक्षों से स्पष्टीकरण तलब किया. वहीं पसराहा, मड़ैया, भरतखंड के थानाध्यक्ष को पुरस्कृत किया गया. एसपी ने लोक संवाद कार्यक्रम में मामले के निष्पादन का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया है.
समय पर पर्यवेक्षण नहीं होने से कांड निष्पादन की गति धीमी
समय पर पर्यवेक्षण नहीं होना तथा अनुसंधानकर्ता द्वारा कांड दैनिक समय पर नहीं लिखने से कांडों के निष्पादन में मुख्य बाधाएं सामने आ रही है. एसपी ने स्पष्ट कहा है कि थाना में हुई कुल गिरफ्तारी, गैर जमानतीय वारंट, निष्पादन, आग्नेयास्त्र की बरामदगी, शराब की बरामदगी, वाहनों से वसूला गया जुर्माना, कांडों के निष्पादन के आधार बनाकर थानाध्यक्षों व अधीनस्थ का व्यक्तिगत कार्य आकलन किया जा रहा है. अब तक के व्यक्तिगत आकलन में थानाध्यक्ष चौथम, थानाध्यक्ष गंगौर, चित्रगुप्तनगर का कार्य अच्छा माना गया है. कांडों के निष्पादन में इनका कार्य भी संतोषप्रद नहीं है. अगले माह के व्यक्तिगत कार्य के आकलन के आधार पर ही बने रहने की स्पष्ट चेतावनी दी गयी है.
दियारा इलाके पर विशेष नजर रखें थानाध्यक्ष
दियारा इलाके में फसल बुआई का कार्य आरंभ हो गया है. इस वजह से दियारा इलाके से भूमि विवाद की समस्या थाना पर प्रतिदिन आ रही है. अपराधियों की गतिविधियों बढ़ी है. जो मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़ी कोठिया गांव के दियारा से बड़े पैमाने पर हुई हथियार बरामदगी से स्पष्ट हो रहा है. पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दियारा इलाके में थानाध्यक्ष निश्चित अंतराल पर सशस्त्र बल के साथ भ्रमण करें. विवादित भूमि में सक्रिय आपराधिक गिरोहों की सूची बनाकर उसके विरुद्ध कारगर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. अफीम की खेती हो रही या नहीं इस संबंध में सूचना संकलन कर कार्रवाई करने का निर्देश एसपी ने दिया.
दियारे में होगा लोक संवाद कार्यक्रम
अगले महीने लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन दियारा इलाके में करने का निर्देश दिया गया है. दहेज निरोधक अधिनियम एवं बाल विवाद अधिनियम के प्रचार प्रसार के लिए थानाध्यक्षों एवं परिचारी प्रवर को निर्देश दिया गया. खास कर लोक संवाद कार्यक्रम के दौरान इस अधिनियम के संबंध में तथा मुख्यमंत्री के संकल्पों के बारे में लोगों को बताने का निर्देश दिया गया है. मौके पर सहायक पुलिस अधीक्षक, सदर पुलिस उपाधीक्षक के अलावा सदर थानाध्यक्ष इस्लाम अंसारी, अलौली राजीव लाल, मोरकाही थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु, पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार, महिला थानाध्यक्ष किरण कुमारी सहित कई पुलिस अधिकारी उपस्थित थे.