छात्र की पिटाई के बाद अभिभावकों का हंगामा
आक्रोशित ग्रामीणों को अधिकारियों ने कराया शांत छात्र के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, शिक्षक गिरफ्तार परबत्ता (खगड़िया) : परबत्ता प्रखंड के खजरेठा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मथुरापुर में बुधवार को एक शिक्षक ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने विद्यालय में आकर […]
आक्रोशित ग्रामीणों को अधिकारियों ने कराया शांत
छात्र के पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, शिक्षक गिरफ्तार
परबत्ता (खगड़िया) : परबत्ता प्रखंड के खजरेठा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मथुरापुर में बुधवार को एक शिक्षक ने सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसकी सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने विद्यालय में आकर हंगामा किया. मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने ग्रामीणों को शांत कराया. छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाले मध्य विद्यालय मथुरापुर के शिक्षक निरंजन मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पिटाई के शिकार छात्र के अभिभावक की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की.
छात्र की पिटाई…
परबत्ता प्रखंड के खजरेठा पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मथुरापुर में बुधवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गयी, जब शिक्षक निरंजन मंडल ने एक छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. सूचना के बाद ग्रामीणों ने विद्यालय में आकर हंगामा किया. मड़ैया ओपी प्रभारी राजकुमार रजक, परबत्ता थाना के एसआइ जियाउद्दीन खां व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हरेंद्र रजक ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शांत कराया. ग्रामीणों का कहना था कि भला कोई विद्यार्थी को इतना बेरहमी से पिटता है क्या? इधर, गिरफ्तार शिक्षक निरंजन मंडल ने बताया कि हो-हल्ला करने से थोड़ी बहुत पिटाई की गयी थी. बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है.
वहीं सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र अंकित कुमार के पिता राजेश कुमार चौधरी ने शिक्षक निरंजन मंडल पर जान से मारने की नियत से पिटाई करने का आरोप लगाते हुए थाना प्रभारी को आवेदन सौंप कर कार्रवाई की मांग की. थानाध्यक्ष ने बताया कि विधि व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए आवेदन के अनुसार कार्यवाही करते हुए शिक्षक को गिरफ्तार कर परबत्ता थाने को सुर्पुद कर दिया गया.