अभिलेख के साथ पंचायत सचिव तलब
खगड़िया : चौथम प्रखंड के तेलौछ पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा की गयी अग्रिम निकासी के बावजूद कार्य आरंभ नहीं करने का मामला तुल पकड़ता दिख रहा है. सूत्र के मुताबिक इस मामले में आरोपित पंचायत सचिव संजीव कुमार से जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने स्पष्टीकरण मांगा है तथा अभिलेख के साथ […]
खगड़िया : चौथम प्रखंड के तेलौछ पंचायत में पंचायत सचिव द्वारा की गयी अग्रिम निकासी के बावजूद कार्य आरंभ नहीं करने का मामला तुल पकड़ता दिख रहा है. सूत्र के मुताबिक इस मामले में आरोपित पंचायत सचिव संजीव कुमार से जिला पंचायती राज पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा ने स्पष्टीकरण मांगा है तथा अभिलेख के साथ तलब किया है. बताया जाता है कि पंचायत सचिव को अभिलेख के साथ इसलिए तलब किया गया है ताकि सारी स्थिति की जानकारी ली जा सके. 21 नवंबर यानी आज पंचायत सचिव को योजना से संबंधित पूर्ण अभिलेख के साथ जिला कार्यालय बुलाया गया है.
उल्लेखनीय है पंचायत सचिव के विरुद्ध तेलौछ के मुखिया नीतू ने बीडीओ के साथ साथ जिला पंचायत राज पदाधिकारी से शिकायत की थी. मुखिया ने पंचायत सचिव पर 8 सड़क निर्माण योजना की 10 लाख 90 हजार रुपये एक साल पूर्व निकाल लेने तथा राशि गबन की नियत से कार्य आरंभ नहीं करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी. मुखिया ने योजना की जानकारी नहीं देने के साथ उन्हें कार्य में सहयोग नहीं करने की भी बातें कहीं थी. हालांकि पंचायत सचिव ने मुखिया के आरोपों को गलत बताया था.
इन्होंने चार योजना आरंभ होने तथा भूमि विवाद के कारण चार सड़क का निर्माण आरंभ नहीं होने की बातें कहीं थी. हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मुखिया जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा कि मुखिया के आरोप सही है या पंचायत सचिव की दलील. इस मामले में बीडीओ ने भी पंचायत सचिव से जवाब मांगा है और आज सुनवाई में पूरा अभिलेख के साथ इन्हें तलब किया गया है.