महेशखूंट में आठ सौ बोतल शराब बरामद
सफलता. गुप्त सूचना पर कार्रवाई, पिकअप में ऊपर केला, अंदर रखी थी 34 कार्टून शराब हरियाणा निर्मित है जब्त शराब, चालक फरार गोगरी/महेशखूंट : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में महेशखूंट में पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में शराब बरामद की है. महेशखूंट थाना क्षेत्र के खगड़िया-नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सपहा […]
सफलता. गुप्त सूचना पर कार्रवाई, पिकअप में ऊपर केला, अंदर रखी थी 34 कार्टून शराब
हरियाणा निर्मित है जब्त शराब, चालक फरार
गोगरी/महेशखूंट : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में महेशखूंट में पुलिस ने मंगलवार को भारी मात्रा में शराब बरामद की है. महेशखूंट थाना क्षेत्र के खगड़िया-नवगछिया राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सपहा ढाला के चांदनी होटल के पास एक पिकअप वैन में शराब था. बैन में ऊपर केला था और नीचे 34 कार्टून शराब रखी थी. शराब व केला सहित पिकअप वैन बीआर 19 बी 4699 जब्त कर लिया गया है. मौके से शराब तस्कर व वाहन चालक भागने में सफल रहे. महेशखूंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि गाड़ी के नंबर के आधार पर छानबीन की गयी, तो इसमें सहरसा की गाड़ी होने की बात सामने आयी है.
केले से ढका था शराब का कार्टून
गोगरी डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब तस्करों द्वारा शराब की खेप को पूर्णिया या नवगछिया से लाया जा रहा था. पिकअप वैन के अंदर शराब रखकर ऊपर से केला से ढक दिया गया था. व्यापक पैमाने पर अवैध शराब की बरामदगी में महेशखूंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार व बीएमपी जवानों की भूमिका सराहनीय रही. डीएसपी राजन कुमार सिन्हा ने बताया कि जब्त पिकअप वैन पर 34 कार्टून के साथ रॉयल स्टेज के 800 बोतल 375 एमएल के हाफ मेड इन हरियाणा के करीब 300 लीटर विदेशी अवैध शराब अंडे के कार्टूनों में बरामद हुआ है.
गुप्त सूचना पर मिली सफलता
जानकारी के अनुसार नवगछिया की ओर से अवैध शराब से भरा केला लोड पिकअप वैन बीआर 19 बी 4699 के खगड़िया सीमा में प्रवेश करने की सूचना महेशखूंट थानाध्यक्ष को मिली. जैसे ही महेशखूंट में एनएच 31 चौराहे से होकर शराब से लदा वाहन गुजरा और सपहा ढाला के पास रुका, तो महेशखूंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिकअप वैन को जब्त कर लिया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा. महेशखूंट थानाध्यक्ष प्रतोष कुमार ने बताया कि वाहन मालिक और बरामद शराब के विरुद्ध महेशखूंट थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.