ट्रक ने टैंकलॉरी को ठोका, घर क्षतिग्रस्त, मुआवजे को ले जाम

पसराहा : थाना क्षेत्र के एनएच 31 बजरंग ढाबा के किनारे खड़ी टैंकलॉरी को पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दिया. घटना में टैंकलॉरी दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर में घुस गयी. बुधवार की सुबह हुई घटना में चकहर निवासी बिपिन बिजली, पिता ब्रह्मदेव का घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि जान माल की क्षति नहीं हुई. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2017 6:34 AM

पसराहा : थाना क्षेत्र के एनएच 31 बजरंग ढाबा के किनारे खड़ी टैंकलॉरी को पीछे से ट्रक ने ठोकर मार दिया. घटना में टैंकलॉरी दुर्घटनाग्रस्त होकर एक घर में घुस गयी. बुधवार की सुबह हुई घटना में चकहर निवासी बिपिन बिजली, पिता ब्रह्मदेव का घर क्षतिग्रस्त हो गया. हालांकि जान माल की क्षति नहीं हुई. घटना में टैंकलॉरी पलटने से सैकड़ों लीटर तेल बह गया.

तेल लेने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. कोई बॉल्टी तो कोई गैलन में तेल भरकर ले गये. सूचना पाकर पसराहा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों वाहन को कब्जे में लिया. घटना में क्षतिग्रस्त घर की मुआवजे की मांग करते हुये परिजनों ने दोपहर बाद एनएच को थाना के पास जाम कर दिया. जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी.

जाम कर रहे लोगों को पसराहा पुलिस ने समझा बुझाकर शांत कराया. करीब एक घंटे बाद जाम हटाया गया. क्षतिग्रस्त घर का मुआवजा देने के आश्वासन बाद परिजन मानें. पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. गाड़ी पलटने से घर क्षतिग्रस्त हुआ है. मुआवजे की मांग को लेकर गृहस्वामी व आसपास के लोगों ने सड़क जाम किया था. लोगों को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version