चार अक्तूबर 2010 को कोर्ट में गवाही के लिए चुन्ना को उड़ाने की थी साजिश
Advertisement
पहले हत्या करो फिर दो घंटे में पहुंच जायेगा पैसा
चार अक्तूबर 2010 को कोर्ट में गवाही के लिए चुन्ना को उड़ाने की थी साजिश खगड़िया पुलिस ने बम के साथ किया था गिरफ्तार गोगरी : दिल्ली से गिरफ्तार सुपारी किलर के विरुद्ध जिले में आर्म्स एक्ट से लेकर हत्या तक का मामला दर्ज है. गिरफ्तार मो काबिल लोगों की हत्या की सुपारी लेता है. […]
खगड़िया पुलिस ने बम के साथ किया था गिरफ्तार
गोगरी : दिल्ली से गिरफ्तार सुपारी किलर के विरुद्ध जिले में आर्म्स एक्ट से लेकर हत्या तक का मामला दर्ज है. गिरफ्तार मो काबिल लोगों की हत्या की सुपारी लेता है. हत्या के एवज में मोटी रकम में डील तय किया जाता है. जब डील फिक्स होती है तो मो काबिल की गोली मारकर हत्या कर दी जाती है. इतना ही नहीं मोहम्मद काबिल का सुपारी लेकर हत्या करने का गैंग चल रहा है. खगड़िया ही नहीं अन्य जिले में भी हत्या के लिए सुपारी लेता था.
मोबाइल फोन की रिकॉर्डिंग से हुआ खुलासा
इसका खुलासा मोबाइल रिकाॅर्डिंग से हुआ. रिकाॅर्डिंग में दिघौन निवासी मो काबिल ने मुश्कीपुर निवासी मो अनवर को कहा कि दिघौन निवासी मो सोहराब की हत्या करनी है. इसके एवज में 3 लाख रुपये मिलेंगे. काबिल ने अनवर को यह भी बताया कि गोगरी के रामपुर में हत्या के 2 घंटे बाद पैसा मिल जायेगा. हालांकि पुलिस के समक्ष मो काबिल ने हत्या किये जाने की बात से इंकार किया है. मालूम हो कि मुश्कीपुर निवासी मो अनवर पौरा ओपी के पौरा गांव में मिनीगन फैक्ट्री के मामले में बीते दो माह पूर्व गिरफ्तार होकर जेल में बंद है. अनवर के मोबाइल रिकॉर्डिंग से ही यह भेद खुला है.
मोबाइल के लोकेशन से हुआ गिरफ्तार
गोगरी के प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि सुपारी किलर मो काबिल का मोबाइल नंबर पता कर उसका लोकेशन लिया गया तो पता चला कि वह दिल्ली में रहता है. वहीं से बैठकर हत्या की सुपारी लेता है और फोन से डील कर घटना को अंजाम देने का काम करता है. एसपी मीनू कुमारी के निर्देश के बाद थानाध्यक्ष सतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर मो काबिल को दिल्ली के खजुरी खास स्थान के चंदुनगर से गिरफ्तार किया. श्री कुमार ने बताया कि खगड़िया जिले के कई थाने में हत्या, लूट, डकैती जैसे गंभीर अपराध में काबिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है.
मो चुन्ना की हत्या की बात भी स्वीकारी
मो काबिल की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक मामले का खुलासा होने लगा. गोगरी के प्रभारी थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने जब काबिल से पूछताछ किया तो सुपारी किलर काबिल ने वर्ष 2012 में बेलदौर थाना क्षेत्र के मोहम्मद सोहराब के चचेरे भाई मो मोजाहिद उर्फ चुन्ना की गोली मारकर हत्या करने की भी बात स्वीकार की. काबिल ने बताया कि जमीनी विवाद को लेकर चुन्ना की गोली मारकर हत्या की थी. उस वक्त यह घटना काफी सुर्खियों में था. हत्याकांड के बाबत बेलदौर थाना में कांड संख्या 69/12 दर्ज किया गया था.
सुपारी लेकर कोर्ट को दहलाने से पहले हुआ था गिरफ्तार
वर्ष 2010 में बेलदौर के दिघौन निवासी मो निसार, खगड़िया आवास बोर्ड के राजेश तांती, धोबी टोला हाजीपुर मुहल्ला के श्याम उर्फ फुदो राम तथा मो काबिल ने दिघौन निवासी मो चुन्ना की हत्या करने की साजिश रची थी. निसार ने उपरोक्त लोगों को एक लाख रुपये की सुपारी दी थी. पुलिस की तत्परता के कारण चुन्ना की जान बच गयी थी. तत्कालीन एसपी सुधांशु कुमार ने टीम गठित कर आवास बोर्ड निवासी राजेश तांती, धोबी टोला हाजीपुर के श्याम उर्फ फुदो राम और दिघौन के मोहम्मद निसार को गिरफ्तार किया था. उस वक्त पुलिस ने उसके पास से दो देसी पिस्तौल, आधे दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस और एक बम के साथ दो मोबाइल, एक बाइक और चौदह हजार रुपया बरामद किया था. जिसकी प्राथमिकी खगड़िया थाना में कांड संख्या 455/10 दर्ज किया गया था. 2012 में चुन्ना की हत्या दिघौन में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी. बेलदौर थाना में कांड संख्या 69/12 दर्ज है. उक्त मामले में मो काबिल आरोपित है. अब तक वह फरारी चल रहा था. दिल्ली से ही मो शोहराव की हत्या करने की योजना बना रहा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement