ऑनलाइन मोटेशन कार्य शुरू, किसानों को राहत

खुशखबरी. दरबारी व चढ़ावे की प्रथा हो जायेगी समाप्त अब घर बैठे ही होगा किसानों के जमीन का मोटेशन खगड़िया : किसानों को अब मोटेशन के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी. जिले में ऑनलाइन मोटेशन कार्य का शुभारंभ हो गया है. राज्य स्तर से ऑनलाइन जमीन के मोटेशन की तिथि पूर्व से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2017 5:30 AM

खुशखबरी. दरबारी व चढ़ावे की प्रथा हो जायेगी समाप्त

अब घर बैठे ही होगा किसानों के जमीन का मोटेशन
खगड़िया : किसानों को अब मोटेशन के लिए कार्यालयों का चक्कर लगाने से मुक्ति मिलेगी. जिले में ऑनलाइन मोटेशन कार्य का शुभारंभ हो गया है. राज्य स्तर से ऑनलाइन जमीन के मोटेशन की तिथि पूर्व से ही निर्धारित थी. तय तिथि के मुताबिक एक दिसंबर से इस कार्य का शुभारंभ सदर अंचल में हुआ. जमीन के मोटेशन के लिए अब किसानों को सिर्फ ऑनलाइन आवेदन देना होगा. अगर आवेदन में कोई गड़बड़ी रही तो किसान के मोबाइल पर मैसेज कर सूचना दी जायेगी तथा आवेदन को सुधार किया जायेगा. इस महत्वपूर्ण कार्य का उद्घाटन प्रभारी एडीएम राम निरंजन सिंह ने किया. इस दौरान जिला भू-अर्जन पदाधिकारी दिनेश कुमार, डीसीएलआर राकेश रमण, सीओ नौशाद आलम सहित कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि, हल्का कर्मचारी व किसान मौजूद थे.
राजस्व के क्षेत्र में क्रांति
ऑनलाइन मोटशन के शुभारंभ के बाद प्रभारी एडीएम ने ऑनलाइन मोटेशन को राजस्व के क्षेत्र में क्रांति बताया. उन्होंने कहा कि इसका सीधा फायदा किसानों को मिलेगा. जमीन की जमाबंदी से संबंधित सभी ब्योरा कंप्यूटर पर अपलोड हो जाने से अब किसान घर बैठे-बैठे जमीन की जानकारी कंप्यूटर से प्राप्त कर सकेंगे, जबकि पहले इन्हें कर्मचारी के दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ते थे. प्रभारी एडीएम ने कहा कि फिलहाल ये व्यवस्था सदर अंचल में लागू हुई है. भविष्य में अन्य अंचलों में भी ऑनलाइन मोटेशन का कार्य आरंभ हो जायेगा.

Next Article

Exit mobile version