निर्माणाधीन ओवर ब्रिज में दरार

खगड़िया : निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के स्लैब में दरार आने की खबर है. ओवरब्रिज के पाया संख्या 37-38 के बीच आयी दरार को ढंकने में निर्माण एजेंसी जुट गयी है. इधर, पुल बनने से पहले ही दरार आने से गुणवत्ता पर सवाल उठना शुरू हो गया है. बता दें कि करीब 95 करोड़ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2017 9:05 AM
खगड़िया : निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज के स्लैब में दरार आने की खबर है. ओवरब्रिज के पाया संख्या 37-38 के बीच आयी दरार को ढंकने में निर्माण एजेंसी जुट गयी है. इधर, पुल बनने से पहले ही दरार आने से गुणवत्ता पर सवाल उठना शुरू हो गया है. बता दें कि करीब 95 करोड़ की लागत से खगड़िया में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है. इसके निर्माण का जिम्मा हरि कंस्ट्रक्शन के पास है.
निर्माण की गुणवत्ता पर उठने लगे सवाल
जिलेवासी को जाम से निजात दिलाने के उद्देश्य से निर्माणाधीन रेलवे ओवर ब्रिज उद्घाटन के पहले ही दरक गया है. जिससे गुणवत्ता पर सवाल उठना लाजमी है. पाया संख्या 37 एवं 38 के बीच घेराबंदी कर स्लेब में आयी दरार को ढंकने के लिये निर्माण एजेंसी युद्धस्तर पर जुट गयी है.
उल्लेखनीय है कि अप्रैल 2018 तक रेलवे ओवर ब्रिज के संभावित रूप से चालू होने की चर्चा है. ऐसे में सवाल उठता है कि निर्माण में गड़बड़ी रोकने के लिये क्या उपाय किये गये हैं? उद्घाटन से पूर्व ही ओवरब्रिज में आयी दरार निर्माण में गुणवत्ता के अभाव की ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि निर्माण एजेंसी निर्माण के गुणवत्ता में अभाव को बेबुनियाद बताया है.

Next Article

Exit mobile version