10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो लाख से अधिक बैंक खाते होंगे बंद

31 दिसंबर तक हर खातों को आधार नंबर से जोड़ने का है लक्ष्य खगड़िया : जिले में दो लाख से अधिक बैंक खाते के परिचालन पर 31 दिसंबर के बाद रोक लग सकती हैं. क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में बैंक खाते आधार नंबर से लिंक नहीं हो पाए हैं. उल्लेखनीय है कि सभी बैंक […]

31 दिसंबर तक हर खातों को आधार नंबर से जोड़ने का है लक्ष्य
खगड़िया : जिले में दो लाख से अधिक बैंक खाते के परिचालन पर 31 दिसंबर के बाद रोक लग सकती हैं. क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में बैंक खाते आधार नंबर से लिंक नहीं हो पाए हैं. उल्लेखनीय है कि सभी बैंक खातों को खातेधारी के आधार नंबर से जोड़ने की मुहिम आज से नहीं बल्कि महीनों से चलती रही है.
केन्द्र के साथ साथ राज्यस्तरीय बैंकर्स कमेटी, जिला स्तरीय बैंकर्स कमेटी, सभी बैंकों के उच्च प्रबंधन द्वारा कई बार बैंक खातों को आधार नंबर से जोड़ने का निर्देश देती रही है. लेकिन यह कार्य अब तक पूर्ण नहीं हो पाया है. इसको लेकर ग्राहकों को बैंक जागरूक कर रहा है. आधार लिंकिंग का कार्य अधूरा रहने के कारण वैसे बैंक खातों के परिचालन पर 31 दिसंबर के बाद रोक लग सकती है.
आधार लिंक के लिए बीकेजीबी अपने ग्राहक सेवा केन्द्र के जरीये डोर टू डोर सर्वेक्षण करा रही है. बीकेजीबी के जिला समन्वयक आरडी वर्मा ने कहा कि करीब 30 प्रतिशत खातेधारियों के आधार नंबर को उनके बैंक एकाउन्ट से जोड़ा जाना बांकी है. बैंक शाखा के साथ साथ बीसीए के जरीये ऐसे खातेधारियों से आधार नंबर लिया जा रहे हैं.
वहीं एसबीआई ने भी अपने 70 बीसीए को यह महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी है. बैंक के चीफ मैनेजर नवीन प्रकाश ने कहा कि शत प्रतिशत बैंक एकाउन्ट को आधार नंबर से लिंक करने के लिए कई बार विज्ञापन प्रकाशित किये जा चुके हैं. बैंक शाखा आने वाले उपभोक्ताओं से बहुत पहले से आधार नंबर मांगे जा रहे हैं. 31 दिसंबर तक यह कार्य पूरा हो इसके लिए सभी बीसीए को खातेधारियों की सूची सौंपी गयी है तथा उन्हें आधार नंबर संग्रह कर उनके खाते से जोड़ने को कहा गया है.
जानकार बताते हैं कि जिले में आधे से अधिक खातेधारी यूनियन बैंक, स्टेट बैंक एवं बिहार ग्रामीण बैंक के पास हैं. इनके ब्रांच में जिले में अधिक है तथा ग्राहक सेवा केन्द्र से सौ से अधिक चल रहे हैं.करीब इन तीनों बैंकों की भी आधार सीडिंग के मामले में उपलब्धि 70 से 72 प्रतिशत रही है. अगर 31 दिसंबर तक सभी बैंक के एक आधार नंबर से जोड़ा नहीं गया तो अकेले इन तीनों बैंक के एक लाख से अधिक खातेधारियों/खाते प्रभावित होंगे. ऐसे में इन तीनों बैंक प्रबंधन की परेशानी थोड़ी अधिक बढ़ी हुई है. जानकारी के मुताबिक यूनियन बैंक ने तीन दिवसीय कैंपिंग का आयोजन किया है तथा 72 प्रतिशत की उपलब्धि को इन तीन दिनों कम से कम 95 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
यूनियन बैंक के वरीय अधिकारी सह एलडीएम एसके राय ने कहा कि सभी बैंक कर्मी एवं युबीआई के सभी 33 बैंक मित्रों को घर घर जाकर वैसे खातेधारियों से आधार नंबर प्राप्त करने को कहा गया है. जिन्होंने अपने बैंक खाते से आधार नंबर नहीं जोड़ा है. इन तीन दिनों में इस उपलब्धि को 95 प्रतिशत पहुंचाने का टारगेट रखा गया है तथा इस दिशा में काम करने का निर्देश सभी युबीआई के शाखा प्रबंधक एवं बीसीए को दिया गया है.
एक दर्जन बीसीए से जवाब-तलब
एलडीएम एसके राय ने एक दर्जन ग्राहक सेवा केन्द्रके बीसीए/ बैंक मित्र से जवाब तलब किया है.जानकारी के मुताबिक इन सभी बीसीए के द्वारा बैंक खातेधारियों से आधार कार्ड संग्रह करने में उदासीनता बरतने के आरोप में जवाब मांगा गया है. एलडीएम ने बताया कि सभी बीसीए को पूर्व में वैसे खातेधारियों की सूची बैंक शाखा से प्राप्त करने को कहा गया था जिनके एकाउन्ट से आधार नंबर को नहीं जुड़ पाए है. ऐसे खातेधारियों से उनके आधार नंबर प्राप्त कर उसे शाखा तक पहुंचने को कहा गया था. इस महत्वपूर्ण कार्य में इनके द्वारा विशेष रुचि नहीं दिखाई जा रही है. जिसके कारण इस कार्य को गति नहीं मिल पा रही है. इस लापरवाही के कारण इन सभी से जवाब तलब किया गया है तथा तीन दिनों तक इस कार्य के लिए आयोजित होने वाले शिविर में अधिक से अधिक लोगों से आधार नंबर प्राप्त करने को कहा गया है.
30 प्रतिशत खाते आधार नंबर से वंचित
विभागीय अनुमान के मुताबिक 70 से 72 प्रतिशत बैंक खाते ही आधार नंबर से जुड़ पाए है. अब भी 28 से 30 प्रतिशत बैंक खातों में नवंबर को नहीं जोड़ा जा सका है. 31 दिसंबर आने में अब भी 25 दिन शेष बचे हैं.
अगर इन 25 दिनों में शेष बचे बैंक खातों को आधार नंबर से नहीं जोड़ा जा सका तो उन खातों पर समय सीमा की समाप्ति के बाद ऐसे खातों के परिचालन यानी जाम निकासी पर भी रोक लगा दी जाए. अधिकारी सूत्र के मुताबिक जिले में बैंक खातेधारियों की संख्या 12 लाख के आसपास है जिसमें दो लाख से अधिक खातेधारियों के अब भी आधार नंबर उनके बैंक खाते से नहीं जुड़ पाए है. अगर 31 दिसंबर के बाद केन्द्र स्तर से कोई कड़े निर्णय लिए जाते हैं तो ये सभी खाते प्रभावित हो जाएंगे. जानकारों की माने तो खाते के परिचालन पर रोक भी लगाई जा सकती है या फिर बंद भी किये जा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें