भारी मात्रा में शराब बरामद

वाहन के साथ दो कारोबारी भी गिरफ्तार बखरी बस स्टैंड के समीप की गयी बरामदगी गिरफ्तार कारोबारी बेगूसराय जिले के सनहा व बखड्डा गांव के खगड़िया : नगर थाना की पुलिस ने शनिवार की सुबह भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. कारोबार में लिप्त दो युवक को भी गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष रामदुलार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 10, 2017 5:03 AM

वाहन के साथ दो कारोबारी भी गिरफ्तार

बखरी बस स्टैंड के समीप की गयी बरामदगी
गिरफ्तार कारोबारी बेगूसराय जिले के सनहा व बखड्डा गांव के
खगड़िया : नगर थाना की पुलिस ने शनिवार की सुबह भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. कारोबार में लिप्त दो युवक को भी गिरफ्तार किया है. नगर थानाध्यक्ष रामदुलार प्रसाद के नेतृत्व में एसआइ मनीष आनंद, मुकेश वर्मा, अरविंद सहनी ने बखरी बस स्टैंड के समीप संदेह होने पर एक ऑटो को रोक कर जांच करने की कोशिश की. लेकिन ऑटो चालक पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस ने दौड़कर ऑटो को जब्त किया. ऑटो पर सवार कारोबारी से पूछताछ कर बताया कि बोरा में खाने की सामग्री है. जब भागने का कारण पूछा गया तो वह घबरा गया. पुलिस ने जब ऑटो में रखे बोरे की जांच की तो बोरे में भारी मात्रा में शराब मिला.
थानाध्यक्ष श्री प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी कि बेगूसराय से खगड़िया होते हुए शराब का खेप बखरी की ओर जा रही है. शनिवार की चार बजे सुबह बखरी बस स्टैंड के समीप वाहन की जांच शुरू कर दिया. पुलिस गाड़ी को देख ऑटो चालक भागने लगे. उन्होंने बताया कि ऑटो से 980 पाउच देशी शराब बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि कारोबारी बेगूसराय जिले के शाहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा नया टोला निवासी कृपाल महतो के पुत्र निशांत कुमार उर्फ मोहनी, बखड्डा निवासी योगेंद्र साह के पुत्र मुन्ना कुमार को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि मुन्ना ऑटो चला रहा था.
दोनों युवक मिलकर शराब के कारोबार में लिप्त था. मालूम हो कि नगर थानाध्यक्ष ने बीते तीन दिनों में शराब कारोबारी कमलपुर निवासी बजरंगी सहनी के पुत्र देवेंद्र सहनी को दस लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. जबकि मथुरापुर नवटोलिया गांव निवासी गणेशी चौरसिया के पुत्र धर्मेन्द्र चौरसिया तथा मुर्गियाचक के सुबोध चौधरी के पुत्र सुजल कुमार को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने ऑटो बीआर 09आर 6100 को जब्त कर लिया गया है. गिरफ्तार दोनों युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Next Article

Exit mobile version