बालिका क्रिकेट अंडर -19 टीम में अपराजिता का हुआ चयन
परबत्ता : प्रखंड के कवेला पंचायत अन्तर्गत डुमरिया खुर्द निवासी राजेश कुमार राय की पुत्री अपराजिता कश्यप अपने बल्लेबाजी से बिहार का नाम रोशन करेगी. कुछ ही दिनों के बाद अपराजिता कश्यप को टीवी स्क्रीन पर क्रिकेट प्रेमी देखेंगे. अपराजिता कश्यप ओपन राज्य स्तरीय बालिका क्रिकेट अंडर -19 टीम में जगह बना ली है. अपराजिता […]
परबत्ता : प्रखंड के कवेला पंचायत अन्तर्गत डुमरिया खुर्द निवासी राजेश कुमार राय की पुत्री अपराजिता कश्यप अपने बल्लेबाजी से बिहार का नाम रोशन करेगी. कुछ ही दिनों के बाद अपराजिता कश्यप को टीवी स्क्रीन पर क्रिकेट प्रेमी देखेंगे. अपराजिता कश्यप ओपन राज्य स्तरीय बालिका क्रिकेट अंडर -19 टीम में जगह बना ली है.
अपराजिता कश्यप पाटलीपुत्रा सेंट्रल स्कूल परबत्ता से इस वर्ष दसवीं पास कर इंटर की पढ़ाई के लिए एसआर डी काॅलेज बेगूसराय में नामांकन करायी है. वह इंटर साइंस से कर रही हैं. रिफाइनयरी टाउनशिप बेगूसराय में प्रशिक्षण के बाद उसका चयन जिला स्तर पर हुआ.
कला संस्कृति युवा विभाग बिहार एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में एवं कोच अबु बकर के नेतृत्व में 20 नवम्बर को नवादा में ट्रायल पास कर ली. ट्रायल में बिहार के कई जिलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया था. जिसमें बीस सदस्यीय टीम का गठन किया गया. बस अब औपचारिकता बाकी है, जो पटना में दस दिवसीय कैंप लगाकर बिहार अंडर -19 बालिका क्रिकेट टीम का गठन किया जाएगा. जिसमें सोलह खिलाड़ियों का चयन शारीरिक फिटनेस के साथ साथ क्रिकेट के कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर किया जाएगा. अपराजिता कश्यप ने बताया कि बचपन से ही मेरे पिताजी एवं भाई कुणाल कश्यप क्रिकेट खेल के प्रति मुझे प्रेरित किया करते थे. ओर पाटलीपुत्रा सेंट्रल स्कूल के शिक्षक रंजन श्रीवास्तव ने क्रिकेट के प्रति मुझे काफी हौसला बढ़ाया. अपराजिता की मां लक्ष्मी देवी अपनी बेटी की हाथ से क्रिकेट मैदान में छक्के चौक्का मारते हुए टीवी स्क्रीन पर देखना चाहती हैं.
अपराजिता कश्यप ने पटना रवाना होने के समय बताया कि मां, पिताजी, गुरु जन, भाई, एवं गांव के लोगों का ख्वाहिश पूरा करने की तमन्ना हैं. और मुझे आत्मा विश्वास है कि बिहार बालिका अंडर -19 क्रिकेट टीम का नेतृत्व कदम से कदम मिलाकर करूंगी. जिससे सभी को सम्मान होगा. दाएं हाथ के बल्लेबाज ऑफ स्पिनर अपराजिता कश्यप भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज महेन्द्र सिंह धौनी को अपना आदर्श मानती हैं.
डुमरिया खुर्द के ग्रामीणों में हर्ष
अपराजिता कश्यप के इस कामयाबी पर डुमरिया खुर्द के ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त हैं. कवेला पंचायत के मुखिया बालकृष्ण शर्मा उर्फ ललन शर्मा, शिव कुमार राय, विजय कुमार राय, सत्यनारायण राय, शिक्षक शिव चन्द्र राय, सुदर्शन राय, मानवेन्द्र मनु, रवीन्द्र झा, डाक्टर अविनाश कुमार, डाक्टर पुष्पा देवी, संजय राय , शिक्षिका शिवांगी , पाटलीपुत्रा सेंटर स्कूल के प्राचार्य सीके सिंह आदि कहते हैं कि अपराजिता कश्यप खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी अव्वल रहा है. ओर हमलोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं कि डुमरिया खुर्द की बेटी राज्य का नेतृत्व करेगी. सीमित संसाधन और गांव में कई प्रकार की परेशानी के बावजूद प्रशंसकों के उत्साहवर्द्धन ने सफलता की इस राह को आसान कर दिया. अपराजिता का बैटिंग लाइन काफी ही मजबूत है.
लंबा छक्का मारने की क्षमता उसमें है. बेगूसराय में उन्होंने क्रिकेट प्रेमियों का दिल जीत लिया है. अब राज्य के क्रिकेट प्रेमियों का दिल जितने वाली है. डुमरिया खुर्द के ग्रामीणों ने अपनी लाडली बेटी पर पूरा भरोसा है कि वह अपने मुकाम हो हासिल जरूर करेगी. जिससे जिलेवासियों का नाम होगा. क्रिकेट के क्षेत्र में पहली बार खगड़िया जिले के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया खुर्द की बेटी अपराजिता कश्यप का चयन बेगूसराय से प्रारम्भ हुआ ओर वह पटना तक पहुंच चुकी हैं.