गल्ला व्यवसायी की दुकान पर पहुंचे अपराधियों ने फायरिंग कर फैलायी दहशत
सिमरी : सोमवार देर शाम सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर रंगीनियां स्कूल चौक पर स्थित गल्ला व्यवसायी वीरेंद्र भगत की दुकान पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर लगभग डेढ़ लाख रुपया लूट लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम दुकान दुकान का स्टाफ राजेश पासवान दुकानदारी कर रहा था. इसी […]
सिमरी : सोमवार देर शाम सिमरी बख्तियारपुर-सोनवर्षा राज एनएच 107 पर रंगीनियां स्कूल चौक पर स्थित गल्ला व्यवसायी वीरेंद्र भगत की दुकान पर अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर लगभग डेढ़ लाख रुपया लूट लिया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देर शाम दुकान दुकान का स्टाफ राजेश पासवान दुकानदारी कर रहा था.
इसी दौरान एक लाल अपाची से तीन अज्ञात अपराधी दुकान पर आये और दुकान का गल्ला उठा कर भागने लगे. दुकान के स्टाफ ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने धमकाते हुए फायरिंग की और सोनवर्षाराज की ओर भाग खड़े हुए. वहीं घटना की सूचना पर बख्तियारपुर थानाध्यक्ष रणबीर कुमार ने घटनास्थल पर छानबीन शुरू कर दी है.