कैथी में 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ एक फरवरी से

महारुद्र यज्ञ को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारी की जा रही है

By Prabhat Khabar News Desk | January 9, 2025 10:15 PM

निकाली जाएगी कुंवारी कन्याओं द्वारा कलश शोभायात्रा खगड़िया. आगामी 01 फरवरी से चौथम प्रखंड के कैथी गांव में 11 दिवसीय महारुद्र यज्ञ होगी. यज्ञ को लेकर तैयारी जोरों पर है. यज्ञ कमेटी के रवि शंकर ने बताया कि कैथी कार्तिक स्थान परिसर में आगामी एक फरवरी से 11 दिवसीय श्री श्री 108 महारुद्र यज्ञ का आयोजन किया जाएगा. महारुद्र यज्ञ को लेकर आयोजन समिति द्वारा तैयारी की जा रही है. तांत्रिक बाबा मिलन जी महाराज के सानिध्य में महारुद्र यज्ञ की तैयारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि यज्ञस्थल पर 51 मूर्ति का निर्माण का कार्य अंतिम चरण में है. वहीं 501 कुंवारी कन्याओं द्वारा यज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा भी निकाला जाएगी. इसके लिए भी रजिस्ट्रेशन की तिथि निर्धारित की गई है. बताया कि कार्तिक स्थान प्रांगण स्थित कार्यालय में कुंवारी कन्याओं का कलश शोभा यात्रा को लेकर रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि महायज्ञ के अवसर पर प्रवचन, रामलीला, झूला आदि मनोरंजन का आकर्षण केंद्र रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version