18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन महिला सहित 11 नामजद आरोपित गिरफ्तार

तीन महिला सहित 11 नामजद आरोपित गिरफ्तार

चौथम. डायल 112 के पुलिस पदाधिकारी और महिला पुलिस कर्मी पर हमले के 11 नामजद आरोपितों को चौथम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपितों में तीन महिलाएं भी शामिल है. सभी गिरफ्तार आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. चौथम थानाध्यक्ष सत्यव्रत सिंह ने बताया कि बीते 6 अगस्त को नौरंगा गांव में ग्रामीणों द्वारा सड़क को जाम कर दिया गया था. जिसके बाद पुलिस जाम तोड़वाने के लिए गई हुई थी. इसी दौरान कई महिला एवं पुरुषों ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसी को लेकर चौथम थाना में कांड संख्या 243/24 दर्ज किया गया था. अब उसी मामले में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 11 नामजद आरोपितों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपितों में नौंरगा गांव निवासी राजू यादव, रंजीत यादव, लुखो यादव, मिथलेश यादव, रंजीत यादव उर्फ रंजन यादव, मरांच गांव निवासी सोनू यादव, ब्रजेश यादव आदि शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत (जेल) में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें