आरोप: तेलौंछ के पंचायत सचिव ने डकारे 11 लाख

डीडीसी ने दिया बीडीओ को जांच का आदेश चौथम : प्रखंड के तेलौंछ पंचायत के पंचायत सचिव संजीव कुमार पर विकास मद का 10. 90 लाख रुपये डकारने का आरोप लगा है. पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी ने डीडीसी को पंचायत सचिव के कारनामे की जानकारी दी. मुखिया ने डीडीसी को बताया कि पंचायत सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2017 3:35 AM

डीडीसी ने दिया बीडीओ को जांच का आदेश

चौथम : प्रखंड के तेलौंछ पंचायत के पंचायत सचिव संजीव कुमार पर विकास मद का 10. 90 लाख रुपये डकारने का आरोप लगा है. पंचायत की मुखिया नीतू कुमारी ने डीडीसी को पंचायत सचिव के कारनामे की जानकारी दी. मुखिया ने डीडीसी को बताया कि पंचायत सचिव ने पंचायत के विकास मद के 10. 90 लाख रुपये अग्रिम उठाव कर लिया है. पंचायत के आठ योजनाओं के लिए अग्रिम राशि की निकासी की गयी है. वहीं एक वर्ष बीत जाने के बाद भी धरातल पर कोई काम नहीं हुआ है.
मुखिया नीतू के शिकायत के बाद डीडीसी राम निरंजन सिंह ने बीडीओ मंजू कुमारी कणकण से रिपोर्ट तलब किया है. बीडीओ कणकण ने प्रखंड के प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है. इधर, पंचायत सचिव ने बताया कि मुखिया द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. इधर, पंचायत सचिव द्वारा विभिन्न मद के राशि की निकासी कर लिये जाने से पंचायत के लोगों में आक्रोश है.

Next Article

Exit mobile version