माथर दियारा में कटाव निरोधी काम की मिली स्वीकृति, मंत्री का किया स्वागत

खगड़िया : सदर प्रखंड के माथर दियारा के बीस हजार की आबादी को गंगा के कटाव से बचाने के लिए कटाव निरोधक कार्य (बंडाल) निर्माण की स्वीकृति मंत्रिमंडल से दिलाने में प्रयास करने वाले मंत्री दिनेशचंद्र यादव का पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, माथर निवासी जनार्दन यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक भादेश्वर तांती, रामदेव यादव ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2017 6:52 AM

खगड़िया : सदर प्रखंड के माथर दियारा के बीस हजार की आबादी को गंगा के कटाव से बचाने के लिए कटाव निरोधक कार्य (बंडाल) निर्माण की स्वीकृति मंत्रिमंडल से दिलाने में प्रयास करने वाले मंत्री दिनेशचंद्र यादव का पूर्व नगर सभापति मनोहर कुमार यादव, माथर निवासी जनार्दन यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक भादेश्वर तांती, रामदेव यादव ने बुके देकर सम्मानित किया. पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव ने बताया कि माथर के ग्रामीण बीते कई वर्षों से इस कार्य के लिए बिहार सरकार एवं केंद्र सरकार को कई बार आवेदन दिया, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया. मथार के ग्रामीणों के साथ वे मंत्री दिनेश बाबू से मिले समस्याओं की जानकारी दी. मंत्री श्री यादव ने एक माह में इसकी स्वीकृति दिलवाकर निविदा कराने का भरोसा दिया और इसे पूरा किया.

ग्रामीण जनार्दन यादव ने कहा कि सैकड़ों एकड़ भूमि इस बंडाल के निर्माण से गंगा में विलीन होने से बच जायगी. अगर यह कार्य नहीं होता तो हमलोग बेघर हो जाते. सेवानिवृत्त शिक्षक भादेश्वर तांती ने कहा कि मथार दियारा के लोग अभी तक में नौ बार लोग विस्थापित हुए हैं. बहुत लोग तो गांव छोड़ कर चले गए. दसवीं बार भी हमलोगों का गाँव तो कटता ही साथ ही साथ सैकड़ों एकड़ भूमि भी कट जाती और हमलोग कहीं के नहीं रहते. इस बंडाल के निर्माण से मथार सहित उन सभी किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई है जिनकी खेती मथार में होती है. मौके पर माथर निवासी तूफानी यादव, ज्ञानी तांती, बिहारी यादव, डोमन तांती, आनंदी यादव, संजय यादव, लखिन्द्र यादव, दूलो चौधरी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version