टूटा पुराना रिकार्ड, 58 प्रतिशत हुआ मतदान

खगड़ियाः वर्ष 2009 में हुए लोक सभा चुनाव का इस बार हर तरह से रिकार्ड टूट गया. लोकतंत्र में आस्था दिखाने के लिए जिले के जनता को निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम संजय कुमार सिंह ने बुधवार को मतदान समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता करते हुए कही. उन्होंने बताया कि पिछले लोस चुनाव में महज 46 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2014 5:36 AM

खगड़ियाः वर्ष 2009 में हुए लोक सभा चुनाव का इस बार हर तरह से रिकार्ड टूट गया. लोकतंत्र में आस्था दिखाने के लिए जिले के जनता को निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम संजय कुमार सिंह ने बुधवार को मतदान समाप्ति के बाद प्रेस वार्ता करते हुए कही. उन्होंने बताया कि पिछले लोस चुनाव में महज 46 प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ कर 58 प्रतिशत पहुंच गया.

जिला निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि जिले में मतदान के दौरान 50 लोगों को गिरफ्तार किये जाने की सूचना मिली है. उन्होंने बताया कि पिछले लोक सभा के बनिस्पत इस बार 12 प्रतिशत ज्यादा मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. उन्होंने बताया कि नौ जगहों पर इवीएम में खराबियां आयी थी. जिसे ठीक कर दिया गया. कहीं से किसी प्रकार की झड़प होने की सूचना नहीं मिली है.

उन्होंने बताया कि पिछले लोक सभा क्षेत्र में बारह बूथों पर मतदाताओं ने स्वेच्छा से मत का बहिष्कार किया है. जिसमें बूथ नंबर अलौली विधान सभा के 169, 170, खगड़िया विधान सभा के 107, 157 , बेलदौर विधान सभा क्षेत्र के 5, 6, 18, 18 क, 157, 199 तथा 48 बूथ नंबर पर मतदाताओं ने मत का बहिष्कार किया है.

Next Article

Exit mobile version