दहेज व बाल विवाह मिटाने के लिए सभी वर्ग आएं आगे : डीएम

मानव शृंखला में शामिल होने के लिए अलौली में न्योता देने पहुंचे डीएम सहित कई अधिकारी अलौली : मानव शृंखला में शामिल होकर बिहार का मान बढ़ाना है. आगामी 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला की तैयारी जोरों पर है. डीएम जय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी अलौली हाइस्कूल के मैदान में पहुंच कर लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 20, 2018 6:55 AM

मानव शृंखला में शामिल होने के लिए अलौली में न्योता देने पहुंचे डीएम सहित कई अधिकारी

अलौली : मानव शृंखला में शामिल होकर बिहार का मान बढ़ाना है. आगामी 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला की तैयारी जोरों पर है. डीएम जय सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी अलौली हाइस्कूल के मैदान में पहुंच कर लोगों से इसमें भाग लेने की अपील की. इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय हाइस्कूल में मैदान में मौजूद सैकड़ों लोगों को संबोधित करते हुए डीएम जय सिंह ने कहा कि दहेज व बाल विवाह मुक्त समाज बनाने के लिये बिहार से उठी बयार की देश-दुनियां में तारीफ हो रही है.
समाज से दहेज प्रथा एवं बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के रोकथाम से जीवन में खुशहाली आयेगी. उन्होंने कहा कि शराबबंदी के समर्थन में बनी मानव शृंखला में जिस तरह ऐतिहासिक पल का गवाह बने थे उसी तरह आगामी 21 जनवरी को दहेज व बाल विवाह मुक्त समाज बनाने के लिये बनने वाली शृंखला में हिस्सा लेना होगा. सामाजिक बदलाव को लेकर जन जागरूकता से सपना साकार होगा. दहेज व बाल विवाह मुक्त समाज बनाने के लिये बनने वाली मानव शृंखला में शामिल होकर बिहार का मान बढ़ाना है. डीएम ने अलौली में ग्रामीणों को मानव शृंखला में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि 21 जनवरी का दिन बिहार में ऐतिहासिक बदलाव का गवाह बनेगा. इसको साकार करने के लिये समाज के सभी वर्गों के लोगों को आगे आना होगा.
सब के सहयोग से टूटेगा रिकाॅर्ड, बनेगा नया बिहार
पिछली बार शराबबंदी के समर्थन में बनी मानव श्रृंखला का रिकार्ड तोड़ने के लिये सबको आगे आना होगा. आगामी 21 जनवरी को बनने वाली मानव शृंखला में भाग लेकर पिछले रिकार्ड को तोड़ कर नया बिहार बनाने का संकल्प लिया जायेगा. मानव शृंखला को ऐतिहासिक बनाने के लिये बनाये गये रूट चार्ट की जानकारी मौके पर डीडीसी रामनिरंजन सिंह, प्रखंड प्रमुख नवीन कुमार, बीडीओ अजीत कुमार रौशन, अंचलाधिकारी राजीव रंजन कुमार श्रीवास्तव, पूर्व प्रमुख संजीव कुमार, गजेन्द्र मंडल , जगदीश चन्द्र बसु, गयाधर कुमार आदि ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version