इवीएम की सुरक्षा में दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त
खगड़ियाः चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम को वज्रगृह में रखा गया है. वज्रगृह की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. इवीएम की सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है. जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि वज्रगृह की सुरक्षा अर्ध सैनिक बलों द्वारा की जा रही है. […]
खगड़ियाः चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम को वज्रगृह में रखा गया है. वज्रगृह की सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. इवीएम की सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
जिला निर्वाची पदाधिकारी सह डीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि वज्रगृह की सुरक्षा अर्ध सैनिक बलों द्वारा की जा रही है. वज्रगृह में अनधिकार प्रवेश करने वाले को देखते ही गोली मार देने का आदेश दिया गया है. उन्होंने बताया कि वज्रगृह में विधानसभावार इवीएम को रखा गया है, ताकि मतगणना में कर्मियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद खगड़िया, अलौली, बेलदौर, परबत्ता, हसनपुर व सिमरी बख्तियारपुर के इवीएम को वज्रगृह में रखा गया है. वज्रगृह की सुरक्षा के लिए शिफ्ट वाइज अर्ध सैनिक बलों को तैनात किया गया है.