खगड़िया : नयी दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस महेशखूंट थाना क्षेत्र के बन्नी हॉल्ट पर मंगलवार की सुबह हादसे का शिकार होते-होते बच गयी. जिले के बन्नी हॉल्ट के पास ग्रामीणों ने पटरी में गड़बड़ी देखी. इसके बाद डाउन लाइन पर आ रही राजधानी एक्सप्रेस को देख ग्रामीण ट्रेन को रुकवाने के लिए कपड़े से सिग्नल देने लगे. लोगों पर नजर पड़ते ही ट्रेन के ड्राइवर ने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगा कर ट्रेन को रोक दिया. इस दौरान लगभग 40 मिनट तक ट्रेन रुकी रही.
वहीं, आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज कुमार ने बताया कि बन्नी रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक में जर्क की सूचना मिली थी. इसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम को दी गयी. राजधानी एक्सप्रेस को तत्काल रुकवा दिया गया. इसके पूर्व इसी ट्रैक पर पैसेंजर और एक्सप्रेस गुजरी थी. ट्रैक में गड़बड़ी होने की सूचना पर विभागीय कर्मी मौके पर पहुंचे और पटरी की जांच की. जांच के दौरान पटरी की स्थिति सामान्य की गयी. इस दौरान लगभग 40 मिनट तक राजधानी एक्सप्रेस बन्नी हॉल्ट पर रुकी रही. पटरी की जांच के बाद राजधानी एक्सप्रेस को बन्नी से रवाना किया गया. अन्य ट्रेनों का आवागमन भी सुचारु रूप से शुरू कर दिया गया.