बिहार : खगड़िया में मिनी गन फैक्टरी का खुलासा, दो गिरफ्तार
खगड़िया : गोगरी थाने के मुश्कीपुर रसलपुर गांव से एसटीएफ ने मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया है. साथ ही दो हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार की दोपहर एसटीएफ की टीम ने मुश्कीपुर पंचायत के रसलपुर गांव पहुंच कर मो वसीम के घर का घेराव कर लिया. पुलिस के पहुंचते ही तस्कर […]
खगड़िया : गोगरी थाने के मुश्कीपुर रसलपुर गांव से एसटीएफ ने मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया है. साथ ही दो हथियार तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. गुरुवार की दोपहर एसटीएफ की टीम ने मुश्कीपुर पंचायत के रसलपुर गांव पहुंच कर मो वसीम के घर का घेराव कर लिया.
पुलिस के पहुंचते ही तस्कर भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन एसटीएफ की टीम ने स्थानीय पुलिस की मदद से दो युवकाें को गिरफ्तार कर लिया. मुश्कीपुर गांव के रसलपुर में हथियार तस्कर मो शमसुल के घर में जैसे ही पुलिस पहुंची देखा कि अवैध हथियार बनाने का पूरा कारखाना बना रखा था.
पुलिस ने हथियार तस्कर मुश्कीपुर निवासी मो शमसुल के पुत्र मो वसीम और नवगछिया निवासी स्व सलीम उद्दीन के पुत्र मो रकीम आलम को गिरफ्तार कर लिया है. एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार तस्कर मो वसीम के घर से 10 अर्धनिर्मित, एक निर्मित 0.7 एमएम की पिस्टल, एक अर्धनिर्मित, एक निर्मित 3.15 बोर का कट्टा थ्रीनट, 3 पिस्टल की मैगजीन, 2 रेती, एक हैंड ड्रिल मशीन और हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किये हैं. कारखाने से सभी अर्धनिर्मित पिस्टल और हथियार बनाने का सामान व मशीनें भी पुलिस ने जब्त कर लिया हैं.