आरोपित शिक्षक की अब तक नहीं हुई गिरफ्तारी छात्रा की स्थिति नाजुक
निजी अस्पताल में चल रहा छात्रा का इलाज मानवता को शर्मशार करने वाली घटना के बाद ग्रामीणों में है आक्रोश गोगरी : गोगरी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय मुश्कीपुर के शिक्षक मुस्ताक अहमद ने मानवता को शर्मशार करते हुए छह वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. इस मामले में छात्राओं के बयान और परिजनों […]
निजी अस्पताल में चल रहा छात्रा का इलाज
मानवता को शर्मशार करने वाली घटना के बाद ग्रामीणों में है आक्रोश
गोगरी : गोगरी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय मुश्कीपुर के शिक्षक मुस्ताक अहमद ने मानवता को शर्मशार करते हुए छह वर्षीय छात्रा के साथ छेड़खानी की थी. इस मामले में छात्राओं के बयान और परिजनों के आवेदन पर गोगरी थाने में कांड संख्या 50/18 प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इस घटना के बाद शिक्षक फरार हो गया है. हालांकि पुलिस आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.
पीड़ित छात्रा की स्थिति नाजुक
जानकरी के अनुसार गुरुवार को गोगरी थाना में लिखित आवेदन के बाद गोगरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदु नें प्राथमिक उपचार और मेडिकल जांच के लिए रेफरल अस्पताल में भेज दिया था. जहां महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण छात्रा का इलाज नहीं हो सका. जिससे छात्रा की स्थिति और भी नाजुक हो गयी . जिसको आनन फानन में परिजनों के द्वारा खगड़िया के निजी क्लिनिक में इलाज के लिए भर्ती कराया. छेड़खानी के आरोपित शिक्षक मुस्ताक अहमद मुश्कीपुर के भुड़ीया टाड़ी गांव के ही रहने वाला है. पीड़ित छात्रा ने अपनी जुबान से घटना के बारे में जो जानकारी दी वह काफी शर्मनाक है. शिक्षक ने विद्यालय के माहौल को शर्मनाक बना दिया है. छात्राओं के परिवार सहित ग्रामीणों में अब भी काफी आक्रोशित हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष
गोगरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदू ने बताया कि आरोपित की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा.