खगड़िया : विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए बड़ी मात्रा में देशी-विदेशी शराब बरामद किया है. अलौली थाना क्षेत्र के रामपुर में शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ करते हुए देशी शराब बनाने के लिये रखे गए 1200 किलो महुआ जाबा बरामद किया गया है.जिसे नष्ट कर दिया गया. एएसपी अभियान राजकुमार राज के अनुसार अलौली में चोरी छिपे देशी शराब बरामद कर सप्लाई किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी. जिसमें अलौली थानाध्यक्ष के साथ की गई छापेमारी में 30 लीटर महुआ के साथ दो कारोबारी बालो राम व सूरज सहनी को गिरफ्तार किया गया है.
इधर, मानसी थाना क्षेत्र के राजाजान गांव व चकहुसैनी से पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी व देसी शराब बरामद किया है. मालूम हो कि होली की वजह से शराब कारोबारियों द्वारा शराब लाया जा रहा है. थाना अध्यक्ष राघवेन्द्र ने बताया कि राजाजान गांव के ही हरिवंश यादव के पुत्र निवासी बिट्टू यादव एवं सत्तो यादव के पुत्र रौशन यादव के घर पर छापेमारी की गयी है. छापेमारी के दौरान बिट्टू यादव के घर से 158 बोतल विदेशी शराब तहखाना से बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि वही मानसी के चकहुसैनी गांव निवासी अनरूद चौधरी के पुत्र शौरभ कुमार के द्वारा छुपा कर रखे 180 एमएल शराब के 72 फ्रुटी पैकेट बरामद किये गए हैं. मौके पर एसआइ रमेश कुमार सिंह, एसआइ सुनील कुमार सहित पुलिस बल शामिल थे. बताया जाता है कि छापेमारी की भनक लगते ही शराब के दोनों अवैध कारोबारी भाग निकले.