पांच लाख के लिए श्वेता की हत्या कर शव किया गायब

भागलपुर में है श्वेता का मायके ताला मार कर ससुराल वाले फरार आठ सदस्यों पर दर्ज कराई प्राथमिकी परबत्ता पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव वीरपुर टोला में एक विवाहिता की हत्या कर लाश गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. भागलपुर जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 7, 2018 5:48 AM

भागलपुर में है श्वेता का मायके

ताला मार कर ससुराल वाले फरार
आठ सदस्यों पर दर्ज कराई प्राथमिकी
परबत्ता पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया
परबत्ता : प्रखंड के जोरावरपुर पंचायत अंतर्गत नयागांव वीरपुर टोला में एक विवाहिता की हत्या कर लाश गायब कर देने का मामला प्रकाश में आया है. भागलपुर जिला के नाथनगर थाना के रन्नूचक मक्कनपुर निवासी कुमार भारत ने परबत्ता थाना में आवेदन देकर अपने दामाद नयागांव वीरपुर टोला निवासी रोहित सिंह, पिता विनय सिंह सहित आठ लोगों पर अपनी पुत्री श्वेता रानी उर्फ कोमल की हत्या कर शव को गायब कर देने का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज करवाया है. परबत्ता थाना में दिये गये आवेदन के अनुसार श्वेता रानी का विवाह 04 मई 2017 को नयागांव वीरपुर टोला निवासी विनय सिंह के पुत्र रोहित कुमार से धूमधाम से हुई थी.
इस विवाह में उन्होंने अपनी पुत्री को उपहार स्वरूप 10 लाख रुपये नकद के साथ साथ घरेलू उपयोग की सभी सामग्री भी दिया था. विवाह के कुछ दिनों के बाद ही लड़का पक्ष के तरफ से पांच लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी. बात बात पर श्वेता रानी को प्रताड़ित करने लगे. समय समय पर श्वेता अपने पिता को फोन कर इस प्रताड़ना की सूचना देती रहती थी. आवेदन में कहा गया है कि 4 मार्च को मोबाइल पर श्वेता ने अपने पिता को बताया कि उसके ससुराल वाले ने रुपयों की मांग को लेकर आज भी उनके साथ मारपीट किया है. उसके बाद लगातार मोबाइल स्विच ऑफ रहने के कारण 5 मार्च को जब नयागांव स्थित घर पंहुचा तो वहां ताला बंद मिला. आसपास के लोगों द्वारा कुछ पता नहीं चल पाया. इस मामले में पुलिस द्वारा हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल विवाहिता के पति समेत ससुराल के सभी सदस्य फरार बताये जा रहे हैं. थानाध्यक्ष गुंजन कुमार ने बताया की शव की तलाश की जा रही है. इस मामले में विवाहिता के ससुराल के दो सदस्य बंटी कुमार, रोशन कुमार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. जल्द ही अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी ़

Next Article

Exit mobile version