10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंदिरा आवास योजना को ले लगाया गया शिविर

खगड़िया : प्रखंड अंतर्गत धुसमुरी विशनपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को इंदिरा आवास योजना को लेकर एक दिवसीय शिविर लगाया गया. शिविर में इंदिरा आवास के लाभुकों से द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध कराने के लिए आवेदन लिया गया. शिविर में वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2015-16 में आवंटित इंदिरा आवास के लाभुकों से […]

खगड़िया : प्रखंड अंतर्गत धुसमुरी विशनपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को इंदिरा आवास योजना को लेकर एक दिवसीय शिविर लगाया गया. शिविर में इंदिरा आवास के लाभुकों से द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध कराने के लिए आवेदन लिया गया. शिविर में वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2015-16 में आवंटित इंदिरा आवास के लाभुकों से ग्रामीण आवास सहायक रूबी कुमारी ने आवेदन लिया. आवेदन जमा करने वालों में रामसागर देवी, चुनचुन देवी, रानी देवी, इंदु देवी आदि शामिल हैं.

इधर, ग्रामीण आवास सहायक रूबी कुमारी ने बताया कि आवेदन लेने के बाद लाभुकों के खाते में इंदिरा आवास की द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि उनके खाते में भेज दी जायेगी.

उन्होंने कहा कि जो लाभुक 31 मार्च तक अपना आवास पूरा नहीं करेंगे वैसे लाभुकों को राशि उपलब्ध नहीं करायी जायेगी. ग्रामीण आवास सहायक रूबी कुमारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रखंड कार्यालय में शनिवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा. जिसमें उपस्थित लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी जायेगी. उन्होंने लाभुकों से भारी संख्या में कार्यशाला में भाग लेने की अपील की. शिविर में राजेन्द्र तांती, पवन यादव, गुलाब यादव, रिंकी कुमारी, राजेश सदा सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें