खगड़िया : प्रखंड अंतर्गत धुसमुरी विशनपुर पंचायत भवन में शुक्रवार को इंदिरा आवास योजना को लेकर एक दिवसीय शिविर लगाया गया. शिविर में इंदिरा आवास के लाभुकों से द्वितीय एवं तृतीय किस्त की राशि उपलब्ध कराने के लिए आवेदन लिया गया. शिविर में वित्तीय वर्ष 2010-11 से 2015-16 में आवंटित इंदिरा आवास के लाभुकों से ग्रामीण आवास सहायक रूबी कुमारी ने आवेदन लिया. आवेदन जमा करने वालों में रामसागर देवी, चुनचुन देवी, रानी देवी, इंदु देवी आदि शामिल हैं.
इधर, ग्रामीण आवास सहायक रूबी कुमारी ने बताया कि आवेदन लेने के बाद लाभुकों के खाते में इंदिरा आवास की द्वितीय व तृतीय किस्त की राशि उनके खाते में भेज दी जायेगी.