10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली कनेक्शन के लिए पांच अप्रैल तक लगाया जायेगा शिविर

खगड़िया : जिले के सात पंचायतों में विद्युत कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाया जायेगा. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ग्रामीण प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत कनेक्शन निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि उसके लिए जिले के सात पंचायतों का चयन किया गया है. चयनित पंचायत में […]

खगड़िया : जिले के सात पंचायतों में विद्युत कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाया जायेगा. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ग्रामीण प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत कनेक्शन निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि उसके लिए जिले के सात पंचायतों का चयन किया गया है. चयनित पंचायत में तीन से पांच अप्रैल तक शिविर लगाया जायेगा. विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक लोगों से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जायेगी. एसडीओ ने बताया कि सभी इच्छुक एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा.

यह निर्धारित तिथि का आधार कार्ड एवं आवासीय पता के प्रमाणित दस्तावेज जमा कर विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं. एसडीओ ने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जायेगी. देय राशि का भुगतान विद्युत विप्रत्र के साथ किस्तों में लिया जायेगा. एसडीओ प्रशांत ने बताया कि आवेदक मोबाईल नंबर दें. ताकि उपभोक्ता को विप्रत्र की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिल सके. उन्होंने बताया कि बीपीएल एवं कृषि विद्युत संबंध के लिए भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं.

कहां कहां लगेगा शिविर
विद्युत कनेक्शन के लिए इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. एसडीओ प्रशांत ने बताया कि अलौली प्रखंड के सहसी, रौन, बेलदौर प्रखंड के डुमरी, सकरोहर, गोगरी प्रखंड के झिकटिया, मानसी प्रखंड के चकहुसैनी पंचायत के पंचायत भवन में जबकि परबत्ता प्रखंड के जौरावर पंचायत के दुर्गा मंदिर परिसर में शिविर लगा कर लोगों के बीच विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा.
तीन दिवसीय शिविर आज से
एसडीओ प्रशांत ने बताया कि उपरोक्त सातों पंचायत में मंगलवार से पांच अप्रैल तक शिविर लगाया जायेगा. शिविर में ही विभाग के कर्मी के द्वारा विद्युत कनेक्शन देने से संबंधित प्र्रक्रिया पूरी की जायेगी. उन्होंने बताया कि नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के तहत मुख्यमंत्री विद्युत संबंध निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली को लेकर शिविर लगाया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें