बिजली कनेक्शन के लिए पांच अप्रैल तक लगाया जायेगा शिविर
खगड़िया : जिले के सात पंचायतों में विद्युत कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाया जायेगा. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ग्रामीण प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत कनेक्शन निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि उसके लिए जिले के सात पंचायतों का चयन किया गया है. चयनित पंचायत में […]
खगड़िया : जिले के सात पंचायतों में विद्युत कनेक्शन देने के लिए शिविर लगाया जायेगा. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता ग्रामीण प्रशांत कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री विद्युत कनेक्शन निश्चय योजना के तहत हर घर बिजली लगायी जायेगी. उन्होंने बताया कि उसके लिए जिले के सात पंचायतों का चयन किया गया है. चयनित पंचायत में तीन से पांच अप्रैल तक शिविर लगाया जायेगा. विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक लोगों से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जायेगी. एसडीओ ने बताया कि सभी इच्छुक एपीएल परिवारों को विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा.
यह निर्धारित तिथि का आधार कार्ड एवं आवासीय पता के प्रमाणित दस्तावेज जमा कर विद्युत कनेक्शन ले सकते हैं. एसडीओ ने बताया कि ऐसे उपभोक्ताओं से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जायेगी. देय राशि का भुगतान विद्युत विप्रत्र के साथ किस्तों में लिया जायेगा. एसडीओ प्रशांत ने बताया कि आवेदक मोबाईल नंबर दें. ताकि उपभोक्ता को विप्रत्र की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मिल सके. उन्होंने बताया कि बीपीएल एवं कृषि विद्युत संबंध के लिए भी इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं.