25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि विज्ञान केंद्र में आयोजित कृषक प्रशिक्षण का सबौर कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया उद्घाटन

खगड़िया : जिले के किसान अगर केंद्र सरकार के द्वारा अधिसृजित 79 फसलों को कृषि विज्ञान केंद्र के सलाह पर खेती करेंगे तो उन्हें रॉयल्टी दिया जायेगा. उक्त बातें बुधवार को जिला कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित पौधा किस्म और कृषक अधिकार ,कृषक प्रशिक्षण के दौरान बिहार कृषि विश्व विद्यालय सबौर, भागलपुर के कुलपति डॉ. […]

खगड़िया : जिले के किसान अगर केंद्र सरकार के द्वारा अधिसृजित 79 फसलों को कृषि विज्ञान केंद्र के सलाह पर खेती करेंगे तो उन्हें रॉयल्टी दिया जायेगा. उक्त बातें बुधवार को जिला कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा आयोजित पौधा किस्म और कृषक अधिकार ,कृषक प्रशिक्षण के दौरान बिहार कृषि विश्व विद्यालय सबौर, भागलपुर के कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि बिहार में कृषि विकास में तेजी लाने के लिए भारत सरकार द्वारा यह प्रोजेक्ट शुरु किया गया है.

कुलपति ने कहा कि जो किसान कोई नई किस्म के फसल को विकसित करते है और वह फसल बाजार में एक वर्ष पूर्व नही आया हो तो उन किसानो को निबंधन के आधार पर रॉयल्टी दिया जायेगा. उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान कहा कि बिहार में फसल के किस्म का प्रजनन करने में यह जिला अव्वल है. किसान पपीता, सोयाबीन, मशरूम, पॉल्ट्री को कृषि विज्ञान केंद्र के सलाह पर फसल का उत्पादन करें तो आय का श्रोत बढ़ जायेगा.

निदेशक आरके सुहाने ने कहा कि आज से एक दशक पूर्व इस जिले के किसान द्वारा चपाती गेहू,एवं धान की फसल को बेहतर ढ़ंग से उत्पादन किया जाता था लेकिन कृषक द्वारा कम लागत में ज्यादा फसल का उत्पादन करने से अब परहेज कर रहे हैं. कृषि विश्व विद्यालय सबौर के वैज्ञानिक शोध के अनुसार 60 दिनों में धान की खेती करने की जानकारी दिया गया. इससे पहले कार्यक्रम की शुरूआत में कार्यक्रम समन्वयक डॉ. ब्रजेन्दु कुमार के द्वारा कुलपति डॉ. अजय कुमार सिंह,निदेशक डॉ. अंजनी कुमार सिंह, डॉ. रविन्द्र कुमार सुहाने, डॉ. रेवती रमण सिंह, डॉ. नित्यानंद कुमार आदि को बुके व शॉल भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर दर्जनों किसान मौजूद रहे.
किशनगंज प्रभात
अक्षय तृतीया की शुभ घड़ी पर बरसीं लक्ष्मी,जमकर हुई खरादारी
इलेक्ट्रॉनिक समानों की जबरदस्त डिमांड
अक्षय तृतीया पर एससी, एलइडी व रेफ्रिजरेटर की जबरदस्त डिमांड रही. नेमचंद रोड स्थित सेमसंग, एलजी और सोनी के शोरूम में ग्राहकों की भीड़ देखी गयी. सेमसंग के प्रोपराइटर तेजू भाईजी ने कहा कि अक्षय तृतीया को लेकर प्रीमियम प्रोडक्ट डिस्प्ले किये गये थे. लोगों ने इसे काफी पसंद किया. वहीं अनुमान के अनुसार इलेक्ट्रॉनिक आइटमों का कारोबार लगभग 40 लाख रूपये हुआ.
दुकानदारों ने मेकिंग चार्ज पर जमकर दी छूट
कारोबारियों की माने तो अक्षय तृतीया पर ग्राहकों को लुभाने के लिए ज्वेलर्स ने गहनों के बनाई चार्ज पर जमकर छूट के कारण भी बाजार उम्मीद से अच्छा रहा. इस बार भी सोना लोगों के दिलों में मजबूत जगह बनायी. पिछले अक्षय तृतीया के कारोबार में 65प्रतिशत सोना के ज्वेलर्स की हिस्सेदारी थी जो इस बार 15 फीसदी से अधिक रही. ज्वलेर्स राजू कर्मकार के अनुसार इस बार वेट गहने की डिमांड काफी रही.
शराब के नशे में युवक ने फांसी लगा की आत्महत्या
किशनगंज-अररिया-पूर्णिया
शिक्षक से मांगी तीन लाख की रंगदारी
जमुई : माओवादियों ने घर पर चिपकाया पोस्टर, दी धमकी
करीब आठ दिन पूर्व मोबाइल से फोन पर भी मांगी थी रंगदारी
राशि नहीं देने पर धमकी देते हुए कहा कि इतने टुकड़े करूंगा कि घरवाले पहचान नहीं पायेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें