#VIDEO : राइफल के बल पर आधी रात को अपराधियों ने दो घंटे तक मचाया तांडव, व्यवसायी को पीटा, घटना CCTV में कैद

खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता स्थित अमन आदित्या वेयर हाउस में व्यापारियों को अपराधियों ने राइफल के बट से पिटाई की. अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर व्यवसायियों को दहशत में रखा. घटना गुुरुवार की आधी रात की बतायी जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर से खोखा बरामद किया है. पीड़ित व्यवसायी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 27, 2018 11:16 AM

खगड़िया : मोरकाही थाना क्षेत्र के बछौता स्थित अमन आदित्या वेयर हाउस में व्यापारियों को अपराधियों ने राइफल के बट से पिटाई की. अपराधियों ने हवाई फायरिंग कर व्यवसायियों को दहशत में रखा. घटना गुुरुवार की आधी रात की बतायी जा रही है. पुलिस ने घटनास्थल पर से खोखा बरामद किया है. पीड़ित व्यवसायी के आवेदन पर कांड संख्या 39/18 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मानसी प्रखंड के एकनियां गांव निवासी महेश्वसरी प्रसाद यादव के पुत्र मधुकिशोर ने थाने में आवेदन देकर कहा कि वह अपने बहनोई अमरजीत यादव के बछौता स्थित अमन आदित्या वेयर हाउस के कंप्यूटर कक्ष में सोया हुआ था.

बाहर से गोली चलने की आवाज आ रही थी. उन्होंने आवेदन में कहा कि वेयर हाउस के कंप्यूटर कक्ष में सहरसा जिले के महेषी थाना क्षेत्र के धनोज गांव निवासी रामगुलाम साह के पुत्र रंजीत साह, बहादुर साह के पुत्र कुंवर साह के साथ ट्रैक्टर चालक सोये थे. मधुकिशोर ने पुलिस को बताया कि ऑफिस के सामने दो बाइक से अपराधी आये और हवाई फायरिंग शुरू कर दी. अपराधियों ने व्यवसायी रंजीत साह को राइफल के बट से पिटाई की. इस कारण व्यवसायी जख्मी हो गये. अपराधियों द्वारा लगभग दो घंटे तक उपद्रव मचाया गया. इधर, थाना अध्यक्ष अविनाशचंद्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया है. जल्द ही उपद्रवी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version