कृषि फॉर्म में अपराधियों ने की जमकर लूटपाट

105 बोरी गेहूं का बीज और 11 बोरी अरहर का बीज लूटा गोगरी : प्रखंड के राटन बहियार स्थित कृषि फॉर्म में बुधवार की देर रात्रि में हथियारबंद अपरधियों के द्वारा मौके पर मौजूद कृषि फॉर्म के चौकीदार के हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाते हुए लाखों का बीज लूटपाट किया गया. जानकारी के अनुसार राटन के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 6:30 AM

105 बोरी गेहूं का बीज और 11 बोरी अरहर का बीज लूटा

गोगरी : प्रखंड के राटन बहियार स्थित कृषि फॉर्म में बुधवार की देर रात्रि में हथियारबंद अपरधियों के द्वारा मौके पर मौजूद कृषि फॉर्म के चौकीदार के हाथ-पैर बांधकर बंधक बनाते हुए लाखों का बीज लूटपाट किया गया. जानकारी के अनुसार राटन के कृषि फार्म पर रोजाना की तरह कृषि विभाग के चौकीदार योगेन्द्र पासवान ड्यूटी कर रहे थे कि अचानक बुधवार की देर रात्रि करीब 12 बजे हथियार बंद अपराधी आ धमके और फार्म के चैकीदार सहित तीन अन्य लोगों को हथियार दिखाकर गाली-गलौज, मारपीट करते हुए हाथ और पैर बांध दिया.
कृषि फार्म में रखी 105 बोरी गेहूं का बीज और 11 बोरी अरहर का बीज लूट लिया.
जनकारो के अनुसार अपराधियों ने पहले फार्म में सोए चैकीदार योगेन्द्र पासवान को जगाया और उसके साथ मारपीट करने लगा. विरोध करने पर उनके हाथ पैर बांध दिया और फिर जबरन जान मारने की धमकी देते हुए स्टोर रूम का चाबी मांगी. चौकीदार डर से स्टोर रूम का चाबी दे दिया. अपराधियों ने अपने साथ लेकर आये ट्रैक्टर पर रूम में रखा 105 बोरी गेहूं, 11 बोरी अरहर का बीज लाद कर लेकर फरार हो गया. इसके बाद चौकीदार के द्वारा हल्ला करने पर स्थानीय मछली पालन करने वाले झकसू महतो और सागर मंडल पहुंचा और अपराधियों का पीछा करने लगा. इसके बाद अपराधियों नें झकसू महतो एवं सागर मंडल के साथ भी मारपीट किया. चैकीदार योगेन्द्र पासवान ने घटना की जानकारी तुरंत कृषि फॉर्म के प्रभारी विकलाल शंख को दिया.
चौकीदार ने बताया कि अपराधियों ने साईकिल एंव मोबाईल भी लूट कर ले गया. घटना की सूचना मिलते ही अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजकुमार सिंह मौके पर पहुंचकर मामले की जांच और चौकीदार योगेन्द्र पासवान से घटना की विस्तार से जानकारी लिया. गोगरी थानाध्यक्ष अनिल कुमार यादवेंदू को सूचना दिया. कृषि फॉर्म के प्रभारी विकलाल शंख के द्वारा थाना में आवेदन देकर शिकायत करते हुए मामले की जांच सहित अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग किया है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
मारपीट और लूटपाट की घटना को लेकर आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक क़ानूनी कारवाई किया जायेगा.
अनिल कुमार यादवेंदू, थानाध्यक्ष, गोगरी

Next Article

Exit mobile version