14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खगड़िया में पांचवें नंबर पर रहा नोटा

खगड़ियाः खगड़िया लोकसभा संसदीय चुनाव जीतने के लिए 13 प्रत्याशियों ने मेहनत की थी. अपने चुनाव चिह्न् के सामने बटन दवाने के लिए हर उम्मीदवारों ने मतदाताओं से आरजू व विनती की थी, लेकिन नोट पर बिना प्रचार- प्रसार किये कुल मतदान का तीन प्रतिशत वोट पड़ गये. नोटा का प्रयोग कई चुनाव प्रत्याशियों के […]

खगड़ियाः खगड़िया लोकसभा संसदीय चुनाव जीतने के लिए 13 प्रत्याशियों ने मेहनत की थी. अपने चुनाव चिह्न् के सामने बटन दवाने के लिए हर उम्मीदवारों ने मतदाताओं से आरजू व विनती की थी, लेकिन नोट पर बिना प्रचार- प्रसार किये कुल मतदान का तीन प्रतिशत वोट पड़ गये. नोटा का प्रयोग कई चुनाव प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न् से अधिक हुआ है.

अगर बात नंबर की करें तो नोटा वोट के मामले में पांचवें स्थान पर रहा है. यानी नौ प्रत्याशियों से अधिक वोट इसे (नोटा) को मिला है. विभागीय आंकड़े के मुताबिक 23 हजार 868 मतदाताओं ने इवीएम मशीन पर अंकित नोटा बटन को दवा कर सभी उम्मीदवारों का विरोध इस लोकसभा चुनाव में किया है. जिसमें ऐसे मतदाताओं की संख्या हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में है. यहां सर्वाधिक 4794 मतदाताओं ने नोटा बटन दवा कर उम्मीदवारों को रिजेक्ट किया है.

इसी तरह बेलदौर विधानसभा क्षेत्र में 4201, सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में 4612 , परबत्ता विधानसभा क्षेत्र के 3582 तथा अलौली विधानसभा क्षेत्र के 3543 मतदाताओं ने नोटा दबाकर सभी प्रत्याशियों को रिजेक्ट किया है, जबकि सबसे कम खगड़िया विधानसभा में 3138 मतदाताओं ने नोटा बटन का प्रयोग कर सभी प्रत्याशियों का विरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें